मुंगेर में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

Share With Friends or Family

मुंगेर में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाकर कर किया विरोध प्रदर्शन। और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर कि नारेबाजी। री एग्जाम की कर रहे हैं मांग।

दरअसल बिहार की राजधानी पटना में धरना पर बैठे बीपीएससी छात्रों के समर्थन में 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की मांग को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार में रेल चक्का जाम के आह्वान पर आज जमालपुर मुंगेर मुख्य पथ को नौलखा दुर्गा स्थान के समीप पप्पू कुमार उर्फ़ पप्पी यादव ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ टायर जलाकर प्रदर्शन किया। तथा सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया।

वही सभी समर्थको ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस को लेकर जानकारी देते हुए जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार उर्फ़ पप्पी यादव ने बताया कि बीपीएससी के द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में जिस तरह से धांधली हुई है और इस को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा आंदोलन की जा रही है। लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थी पर पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज की जा रही है।

इसी के विरोध में आज पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के आवाहन पर पूरे बिहार में चक्का जाम किया जा रहा है। इसी कर्म में मुंगेर जमालपुर मुख्य पथ नौलखा दुर्गा स्थान के पास पार्टी के प्रदेश के नेता महेश यादव एवं अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से परीक्षा को रद्द कर री एग्जाम लिया जाए। इसी को लेकर टायर जलाकर सड़क जाम किया गया है। और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाना में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा, देखने दूसरे जिले से भी पहुंचे लोग

वही जाम कर रहे पप्पू यादव के समर्थन का कहना है कि बीपीएससी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर फिर से एग्जाम लिया जाए। वही जाम लगने के कारण मुंगेर जमालपुर मुख्य पथ के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शन एवं जाम करने की खबर मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और सभी लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया गया और यातायात को बहाल किया गया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment