मुंगेर में मुखिया को होल्डिंग बोर्ड लगाना पड़ा महंगा, आधा दर्जन लोगों ने कर दी पिटाई

Share With Friends or Family

मुंगेर में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा रहा है कि एक घर के बाहर कुछ लोग आपस मारपीट कर रहे है। जब इस वीडियो के विषय में पता किया गया तो पता चला कि यह वीडियो मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईटवा पंचायत के पचरुखी का है। जहां होल्डिंग बोर्ड लगवाने से क्षुब्ध होकर पड़ोस के ही आधा दर्जन लोगों ने मुखिया गीता देवी के घर पर ढाबा बोलकर परिजनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

इस मारपीट में बारह वर्षीय बच्ची घायल हो गई। वहीं मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रित किया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लाई है। जिसका प्रचार- प्रसार को लेकर मुखिया गीता देवी द्वारा वार्ड नंबर 11 के जलमीनार के समीप होल्डिंग बोर्ड लगाया गया। उसी से क्षुब्ध होकर पड़ोस के ही आधा दर्जन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।

मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि सुधीर साव द्वारा धरहरा थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि मारपीट होता देख मुखिया भागकर घर के अंदर चली गई। जिसके कारण वह बाल-बाल बच गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment