मुंगेर में गोताखोरों की तत्परता और सूझबूझ से गंगा में डूब रहे एक व्यक्ति की जान बच गई। दरअसल आज मुंगेर जिले के कष्टहरणी गंगा घाट पर नहाने पहुंचे दरियापुर निवासी 52 वर्षीय वकील पासवान जब नहा रहे थे। की तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
जिस के बाद उसी समय कष्टहरणी घाट पर घूम रहे स्थानीय गोताखोर सुप्रशांत ,विशाल कुमार और सौरभ कुमार ने जब डूबते हुए व्यक्ति को देखा तो त्वरित कार्रवाई करते हुए नाव की मदद से उनको सुरक्षित बाहर निकाला गया। वही बचाव के बाद तीनों गोताखोरों ने आग जलाकर उसे गर्म किया। और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को इस बात की सूचना दी।
वही सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचेकर उस व्यक्ति का इलाज करवाया और फिर घर भेज दिया। वही गंगा में डूब रहे व्यक्ति को बचाने का वीडियो भी सामने आया है। वही इस को लेकर घटना की जानकारी देते हुए गोताखोर सुप्रशांत कुमार ने बताया कि वे लोग गंगा घाट पर घूम रहे थे। इस दौरान कष्टहरणी घाट पर एक व्यक्ति गंगा में डूब रहा था।
इसके बाद पास में मौजूद एक नाव की मदद से उनको बचा लिया गया। और वहां डूब रहे व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि जब वह गंगा में नहाने के लिए उतरे तो पांव फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिसे फिर बचा लिया गया। और उसे अपने घर भेज दिया है।