मुंगेर में शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर जा रहे गाड़ी से लूटपाट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली, मचा हड़कंप

Share With Friends or Family

मुंगेर में शादी के बाद दुल्हा दुल्हन को लेकर वापस उत्तर प्रदेश जा रहे यूपी नंबर के गाड़ी से अपराधियों ने की लूटपाट। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गाड़ी में सवार दूल्हे के जीजा को मारी गोली। गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती। सूचना पर पहुंची डीएसपी सहित मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।

IMG 20250118 WA0046

दरअसल यह पूरा मामला मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH 80 कलारामपुर के पास की है। जहां बीती देर रात यूपी नंबर की एक गाड़ी जो शादी के बाद दुल्हा और दुल्हन को लेकर यूपी जा रही थी। और उस गाड़ी को सड़क लुटेरों की एक ग्रुप के द्वारा पहले तो ईंट मार के गाड़ी के शीशा को तोड़ दिया गया और पिस्टल की नोक पर गाड़ी में बैठे बारातियों के साथ लूट पाट की घटना को अंजाम दिया।

और उसी दौरान जब एक बाराती ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी , गोली उसके गरदन में लगी है। जिसे इलाज के लिए मुंगेर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। वही घायल की पहचान उत्तरप्रदेश के महुवा जिला निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

गाड़ी में सवार घायल का मौसेरा भाई बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार होरीलाल गुप्ता को लेकर बिहार के बांका जिला के रजौन में शादी करने के लिए आए थे। जहां कल 17 जनवरी को वहां के मंदिर में शादी संपन्न कर वापस लौट रहे थे। की तभी देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के nh 80 कलारामपुर के पास चार नकाबपोश अपराधियों के द्वारा उसके गाड़ी में पत्थर से हमला किया गया। जिसमें ड्राइवर के साइड वाला शीशा टूट गया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर विश्वविद्यालय के लगभग 14 संबद्ध कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थी खुद विश्वविद्यालय के उपेक्षाओं का हो रहे शिकार, विश्वविद्यालय प्रशासन मौन

जिससे गाड़ी स्लो हो गया और जिसके बाद एक अपराधी के द्वारा ड्राइवर पर गन तान दिया गया और उसके बाद अन्य के द्वारा सभी को सर्च करते हुए मोबाइल , अंगूठी और पैसे ले लिया। और उस अन्य गाड़ी में बैठे जितेंद्र के द्वारा गाड़ी से उतरकर उन अपराधियों का विरोध करने लगे जिसके बाद अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दी गई। और अपराधी वहां से फरार हो गए।

वही स्थानीय लोगों की मदद से जितेंद्र को मुंगेर के सफियाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है। घटना के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि वहां एक कारतूस गिरा था और काफी खून भी था । अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही इस मामले में मुंगेर के सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि यूपी के बांदा जिला से सभी लोग आए थे।

जो बांका के रजौन में शादी कराकर गाड़ी से दुलहन को लेकर लौट रहे थे। और उस गाड़ी में दुल्हा दुलहन सहित पांच लोग सवार थे। उसी समय अपराधियों में इस लूट पाट की घटना को अंजाम दिया । और एक यूपी निवासी जितेंद्र को गोली मार दी गई । जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस अब डॉग स्क्वायड और F.S.L. की मदद से अपराधियों की तलाश में जुट गईं।

Share With Friends or Family

Leave a Comment