मुंगेर में सड़क पर घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को ट्रैफिक डीएसपी ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, यह देख डीएसपी की खूब हो रही हैं तारीफ

Share With Friends or Family

मुंगेर में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मारकर हुआ फरार, सड़क पर घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, जहां घायल व्यक्ति का चल रहा इलाज।

रिपोर्ट :- रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में स्कॉर्पियो के धक्के से हेरूदियारा के समीप स्कूटी सवार चुरंबा निवासी 48 वर्षीय जान मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। वही घायल अवस्था में सड़क पर छटपटाते व्यक्ति को देखकर राउंड ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन की नजर घायल पर पड़ी। इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ने सिपाही सौरभ कुमार, अनुज कुमार और चालक सन्नी कुमार की मदद से अपनी गाड़ी से इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया।

जहां एक्सरे रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना में घायल व्यक्ति के दाहिने पैर का हड्डी बुरी तरह टूटा गया गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि वह चूआबाग से हेरूदियारा तक राउंड ड्यूटी पर थे।हेरूदियारा के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से सड़क पर गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को छटपटाते देखकर जवानों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया।

साथ ही इसकी सूचना कासिम बाजार थाना पुलिस को दी गई। वही जानकारी के अनुसार चुरंबा निवासी मो.हनीफ का पुत्र 48 वर्षी जान मोहम्मद जो बिस्कुट का मार्केटिंग करता है। वह तगादा के लिए निकला था। लेकिन स्कार्पियो वाहन ने स्कूटी में पीछे से धक्का मार दिया। और दुर्घटना के बाद स्कार्पियो लेकर चालक फरार होने में कामयाब रहा। और सड़क पर छटपटाते घायल पर नजर पड़ने पर ट्रैफिक डीएसपी ने उसे इलाज के लिए अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment