मुंगेर में यूपी के दूल्हे से लूटपाट करने वाले दो लुटेरा गिरफ्तार, SP ने किया बड़ा खुलासा

Share With Friends or Family

मुंगेर में यूपी के दूल्हे से लूटपाट करने वाले मामले का मुंगेर SP ने किया खुलासा। लूटपाट करने वाले संगठित गिरोह के दो लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा।

दरअसल मुंगेर में शादी कर बांका से यूपी लौट रहे यूपी के दूल्हे से लूटपाट करने और दूल्हे के जीजा को गोली मारने के अलावा बरियारपुर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके कलारामपुर में यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों ने दो लूटपाट की दो घटना में अपनी संलिपिता स्वीकार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के तीन मोबाइल फोन को भी बरामद किया है। वही गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि 5 अपराधियों ने मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे।

इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर यह अपराधी रात्रि में सुनसान सड़कों पर योजना बद्ध तरीके से यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने लूटपाट घटना की दो अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी के आधार पर छानबीन के दौरान गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इन गिरोह के अपराधियों के द्वारा सड़क पर जा रहे वाहनों पर पहले पत्थर मारकर गाड़ी रुकवा देता है। उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment