एंकर:- मुंगेर के किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब सज धज के तैयार। प्रगति यात्रा पर 5 फरवरी को मुंगेर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन। इस तालाब में 3D पेंटिंग के साथ साथ पर्यटक बोटिंग का भी ले सकते है आनन्द। जिस को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन और नगर निगम की सारी तैयारी पूरी।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर में पर्यटकों को लुभाने के लिए मुंगेर किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब तैयार हो गया है। जिसका उद्घाटन 5 फरवरी को अपने प्रगति यात्रा पर मुंगेर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। दरअसल मुंगेर का ऐतिहासिक किला परिसर स्थित कंपनी गार्डन के बगल में बना राजा रानी तालाब को लगभग 7 करोड़ की लागत से पुनः जीर्णोद्धार किया गया है।
जहां तालाब को चार दिवारी से घेरते हुए तालाब के चारों तरह वॉकिंग ट्रैक का निर्माण करवाते हुए तालाब में फाउंटेन के साथ साथ फूल के बगीचे भी लगाए गए है। और सभी काम अब समाप्ति पर है। साथ ही साथ अब इस तालाब में पर्यटक 3D पेंटिंग के साथ साथ बोटिंग का भी आनन्द ले सकते है। जिसकी व्यवस्था की जा रही है। उद्घाटन होने के बाद पर्यटक को यह तलाब काफी आकर्षित कर करेगा।
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा जोर शोर से तैयारी करवाई जा रहा है। ताकि यह तलाब और खूबसूरत बनकर लोगों को अपने यहां आने के लिए लुभा सके। जिसकी तैयारी अब अंतिम चरण में चल रही है।