मुंगेर के असरगंज में हो गया गजब का चमत्कार, पेड़ में दिखे साक्षात माँ काली की आकृति, देखने वालों की उमड़ी भीड़, आस्था के सागर में उमड़ा इलाका पूजा पाठ हुआ शुरू।
दरअसल मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड क्षेत्र के जोरारी पंचायत के बदरखा गांव स्थित काफी पुराना और चर्चित ब्रहमांक्कुर नाथ मंदिर के प्रांगण मे लगे एक फूल के पेड़ के जड़ में अचानक से माँ काली के आकार की एक आकृति उत्पन्न हो गयी है। आकृति देखने में लाल और उजला कलर का है जहां लाल कलर लगता है की वह मुकुट है तो उजले कलर में आंख और मुंह बना हुआ है। जो देखने में कुछ कुछ इंसानों के चहरे से मिलता जुलता प्रतीत होता है। जिसे देख लोगों का कहना है कि साक्षात माँ काली की उत्पत्ति हुई है और उन्होंने हम सबों को दर्शन दिया है।
जानकारी के अनुसार इस बात का पता उस समय चला जब मजदूर अरुण यादव और मसूदान पासवान फूल के वृक्ष की सफ़ाई का काम कर रहे थे तब वहां देखा कि एक अजीवो – गरीब आकृति के पेड़ के जङ के पास से निकला हुआ है। तब वहां पूजा कर रहे पुजारी को बुलाकर दिखाया गया तो पुजारी ने कहा कि यह तो माँ काली का रूप है जिसके बाद तभी से देखने वालों की भीड़ उमड़ पडी है। वही महिलाएं और पुरुष की सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और लोग इसे चमत्कार का नाम देने लगे हैं। वहीं कई भक्तों ने वहां पर पूजा अर्चना शुरू कर दी वही इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह बात तेजी से सोशल मीडिया और लोगों के माध्यम से फैल गयी है जो लोगों के लिए ध्यान का केंद्र बन चुका है।