नई दिल्ली रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर जनरल एचआर दो दिवसीय दौरे पर जमालपुर पहुंचे, रेल कारखाना का किया निरीक्षण

Share With Friends or Family

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर जनरल एचआर दो दिवसीय दौरे पर जमालपुर पहुंचे रेल कारखाना जमालपुर का किया निरीक्षण,रेल कारखाना जमालपुर के कारीगरों कि कुशल कारीगरी देख बोले आधुनिकता के दौर में जमालपुर कारखाना का बढ़ता कदम कुलश कर्मवीरों की महती भूमिका है। दरअसल रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल एचआर दो दिवसीय दौरे पर जमालपुर पहुंचे रेल कारखाना जमालपुर का निरीक्षण किया।

रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के डायरेक्टर जेनरल ह्यूमन रिसोर्स आर. राजागोपाल ने अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में दूसरे दिन जमालपुर रेल कारखाना का निरीक्षण के दौरान कहा एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर भारतीय रेलवे का अभिन्न अंग है। भारतीय रेल की शुरूआत इसी कारखाना की बदौलत हुई थी। ये कारखाना सबसे पुराना और पहला होने के बादवजूद आधुनिकता के दौर में इसका कद लगातार बढ़ रहा है।

यह रेल अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि कारखाना का इंफ्रास्ट्रक्चर वही है, लेकिन कार्यशैली आधुनिक हो गया है। वहीं कुशल कारीगर आज भी कारखाने मे उत्पादन क्षमता बढ़ाने में जुटे हैं। उन्होंने जमालपुर वर्कशॉप के सीडब्लूएम वीपी वर्णवाल की अगुवाई में जमालपुर वर्कशॉप भारतीय रेल की बुलंदियों को छूने को अग्रसर है। यहां 8 व्हीलर इलेक्ट्रिक टावर कार का निर्माण किया जा रहा है।

आने वाले दिनों में इसका यहां मरम्मत कार्य भी वर्कलोड मिलेगा। इसके अलावा 140 टन क्रेन निर्माण व पीओएच, डीजल पीओएच, वैगन निर्माण व पीओएच जैसे वर्कलोड बढ़ाया जाएगा। इधर, सीडब्लूएम वीपी वर्णवाल की अगुवाई में रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के डायरेक्टर जेनरल ह्यूमन रिसोर्स आर. राजागोपाल का स्वागत किया गया, तथा बीएलसी शॉप, बीटीसी शॉप, डब्लूआरएस टू, पॉवर हाउस, जमालपुर कारखाना हेरीटेज, टीपीएस शॉप सहित अन्य शॉपों का निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें :  Breaking News- जमालपुर - किऊल रेल मार्ग को ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, यात्री परेशान

इससे पूर्व मिस मफेट की सवारी की। मौके पर डिप्टी प्रोडक्शन डॉ. अभ्युदय, डिप्टी क्रेन दीपक कुमार गुप्ता, इरिमी के डीन अनिल कुमार द्विवेदी, वरिष्ट आचार्य डब्लूएमटी जनार्धन प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment