मुंगेर के लाल पीयूष प्रकाश ने किया कमाल, बीपीएससी में 27 वा रैंक लाकर बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी। परिवार में खुशी का माहौल।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत नया छावनी गाँव निवासी किसान मनोज गुप्ता और शिक्षिका सरिता कुमारी के पुत्र पीयूष प्रकाश ने बीपीएससी में 27वाँ रैंक लाकर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए है। बेटे के पदाधिकारी बनने पर माता, पिता सहित परिवार और मोहल्लेवासियों में खुशी का माहौल है।
वही इस को लेकर पीयूष प्रकाश ने बताया की मैंने प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज किया है। जिसके बाद ग्रेजुएशन के लिए बीसीसी एग्जाम के द्वारा बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर में एग्रीकल्चर में नामांक कराकर ग्रेजुएशन पूरी की। फिर इकोनॉमी में हिंदी यूनिवर्सिटी वाराणसी से मास्टर्स की डिग्री ली।
और वर्तमान में मैं अभी बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर से पीएचडी में फाइनल ईयर का स्टूडेंट हूँ। वही पीयूष ने बताया कि हमारे पिता किसान है जिन्हें देखकर कृषि के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने का जज्बा आया और उन्होंने बीपीएससी में 27वा रैंक हासिल कर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी में चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय सबौर में उनका दूसरा स्थान है।
उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे माता,पिता सहित नाना,नानी का अमूल्य योगदान है। इधर अपने बेटे की सफलता पर पिता मनोज गुप्ता और माता सरिता कुमारी ने कहा कि यह बचपन से ही पढ़ाई में काफी अब्बल रहा है। पीयूष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंगेर में रहकर पूरी की। वही पीयूष के इस सफलता को लेकर परिवार सहित मोहल्लेवासीयो में खुशी का माहौल है।