भागलपुर से हथियार की डिलेवरी देने मुंगेर आ रहे तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल व मैगजीन बरामद

Share With Friends or Family

मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भागलपुर से हथियार लेकर मुंगेर में डिलेवरी देने आ रहे हथियार तस्कर को बरियारपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार तस्कर के पास से तीन पिस्टल और 6 मैगजीन बरामद। पुलिस ने खुलासा किया कि पकड़ाए युवक हथियारों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का करता था काम। जिसके एवज में एक पिस्टल के बदले 2500 रुपया मेहनताना उसे दिया जाता था। मुंगेर SP सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा।

दरअसल मुंगेर पुलिस को यह सूचना मिली कि भागलपुर से एक हथियार तस्कर कई पिस्टल के साथ मुंगेर में किसी को डिलेवरी देने आने वाला है । जिसके बाद मुंगेर एसपी के निर्देश पर बरियारपुर थाना पुलिस के NH 80 पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जहां भागलपुर – मुंगेर बॉर्डर के घोरघट पुल के पास एक बाइक सवार तेजी से बाइक चलाते आ रहा था।

और पुलिस को देखते ही वह बाइक घुमाकर भागने लगा। जिसे पुलिस के द्वारा खेदड़ पकड़ा गया। जिसके पास तलाशी के क्रम में पूर्ण रूप से निर्मित 3 पिस्टल और 6 मैगजीन को पुलिस ने बरामद किया। वही गिरफ्तार युवक की पहचान मुंगेर के कासिम बाजार निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुआ है।

वही इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पकड़ाए अपराधी का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। अब पुलिस उसके सिंडिकेट को खंगालने में जुट गई है। साथ ही अब भागलपुर और मुंगेर जिला पुलिस के संयुक्त रूप से दियारा क्षेत्र में हथियार निर्माताओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment