मुंगेर में एक वर्ष पूर्व युवती ने किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह। पर आज संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव। मृतका का पति और ससुराल वाले घर बंद कर हुए फरार। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मुंगेर सदर अस्पताल। और मामले की जांच में जुटी पुलिस।
दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है। जहां प्रशांत कुमार राजपूत पिता संजय सिंह ने अपनी 19 वर्षीय पत्नी ममता कुमारी के मृत शरीर को बीती रात घर के बाहर धान के फुआल पर लिटाकर ऊपर से चादर ओढ़ा पूरा परिवार घर में तला लगाकर मौके से फरार हो गया। और जब इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और मृतका के मायके वालों को इस बात की सूचना दी।
वही जानकारी के अनुसार धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी स्वर्गीय जोगी मंडल की पुत्री ममता कुमारी ने धरहरा थाना क्षेत्र के ही मोहनपुर निवासी प्रशांत कुमार राजपूत से प्रेम विवाह एक साल पूर्व किया था । और वह अपने ससुराल में पति के साथ रहने लगी। पर कुछ दिनों से ससुराल पक्ष के द्वारा ममता को काफी तंग किया जा रहा था। इसकी शिकायत कई बार ममता ने फोन पर अपने परिजनों को दी थी।
और बीती रात एका एक पुलिस और परिजनों को सूचना मिली कि ममता की मौत हो गई है और उसका पति और ससुराल वाले शव को घर के बाहर रखकर फरार हो गए है। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही प्रथम दृष्टा में मृतक का गले में निशान देखने से पता चलता है कि इसकी हत्या गला दबा की गई है।
मृतका के जीजा टुनटुन कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि ममता की शव को घर वाले छोड़कर फरार हो गया है। जबकि मृतक के अन्य परिवार वाले घर से बाहर रहते है। वहीं इस मामले में धरहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।