मुंगेर से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की जमालपुर स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़। ट्रेन पर चढ़ने को लेकर स्टेशन पर अफरा तफरी का बना रहा माहौल। इमरजेंसी विंडो से भी प्रवेश करते दिखे यात्री। भीड़ के कारण कई दर्जन यात्री नहीं चढ़ सके ट्रेन पर।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल प्रयारगराज में हो रहे महाकुम्भ में अब कुछ ही दिन बचे हुए है। जिस कारण लोगों के द्वारा महाकुंभ जाने का सिल सिला और जोड़ पकड़ लिया है। हाल यह है कि ट्रेन में न तो कोई रिजर्वेशन मिल रहा है। और नहीं ही तो जेनरल सीट ही प्रयागराज तक जाने के लिय लोगों को नसीब हो पा रहा है। यहां तक कि मुंगेर से प्रयागराज तक के लिए बस सेवा भी उपलब्ध किया गया है। वो भी फुल हो जा रहा है।
लोगों का बस यही लक्ष्य है कि 144 साल बाद प्रयागराज में लगे इस महाकुंभ में कैसे भी करके डुबकी लगा लिया जाय। हम बात कर रहे मुंगेर जिले के जमालपुर स्टेशन की। जहां प्रयागराज की और जाने वाली कोई भी ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर रुकती है। तो लोग उस पर चढ़ने के लिए आतुर हो जाते है। और क्या खिड़की क्या दरवाजे यहां तक कि लोग इमरजेंसी विंडो से भी ट्रेन के अंदर घुसना चाहते है।
हाल यह हो गया कि जिनका दूसरे जगह जाने के लिए बर्थ रिजर्व है। उनका ही ट्रेन छूट जा रहा है। ट्रेन की जो स्थिति है। उसे देखते हुए प्रयागराज तक के लिए बस सेवा भी शुरू किया गया है। पर उसमें भी सीट तुरंत फूल हो जाती है। बसों से जा रहे लोगों ने भी बताया कि मुंगेर से जो बस सेवा शुरू की गई है। उसमें भी वृद्धि होनी चाहिए , ट्रेनों में मारामारी के कारण वे सभी बस से प्रयागराज जा रहे है। पर बस में भी सीटें कम पड़ रही है। प्रयागराज जाने वाले बसों की संख्या को और बढ़ाया जाना चाहिए।