मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर नहीं रहने पर मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

Share With Friends or Family

मुंगेर सदर अस्पताल में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई। जब अपने समय 2 बजे दोपहर से डेढ़ घंटा तक इमरजेंसी वार्ड नहीं पहुंचे डॉक्टर। सूचना पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पहुंचे इमरजेंसी वार्ड। डॉक्टर का कटा एक दिन का वेतन और पूछा स्पष्टीकरण। वही ड्यूटी से गायब रहने वाला डॉक्टर दो बार शराब पीने के आरोप में जा चुका है जेल।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर सदर अस्पताल जहां डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। वहीं सदर अस्पताल में कार्यरत दो तीन डॉक्टरों की गैर जिम्मेराना रवैया के कारण अस्पताल में हमेशा हंगामे की स्थिति बनी रहती है। ताजा मामला में मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो बजे से डॉक्टर असीम की ड्यूटी थी , पर वह अपने से डेढ़ घंटे बीत जाने के बाद इमरजेंसी वार्ड नहीं पहुंचे।

तो वार्ड में गंभीर और मारपीट में घायल मरीज पहुंचने और जब डॉक्टर को काफी देर तक नहीं पाया तो वे सभी हंगाम करने लगे। वही वार्ड में काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही , उसके बाद इस बात की सूचना जब अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रमण को मिली तो वे तुरंत इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर माहौल को संभाला और सभी आक्रोशित मरीजों के परिवार को समझाते हुए सभी का इलाज किया।

वही इस मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रमन ने बताया कि 2 बजे से डॉटर असीम की ड्यूटी थी। पर वे अपने ड्यूटी को लेकर हमेशा लापरवाह रहते है , इससे पूर्व भी कई बार वे अपने ड्यूटी से गायब रह चुके है और तो और ड्यूटी के दौरान शराब पीने के मामले में उन्हें पुलिस और उत्पाद विभाग गिरफ्तार भी पहले कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें :  आज मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर पहुंचेंगे मुंगेर,1500 करोड़ की योजनाओं का जिले वासियों को देंगे सौगात

जिसमें वे फाइन पे छुटे है । पर फिर भी वे नहीं सुधर रहे है। ऐसे में आज की जो स्थिति थी उसको देखते हुए उनका एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पूछने की कार्रवाई की जाएगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment