मुंगेर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को लगाया जा रहा है यह टीका

Share With Friends or Family

बिहार मे सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिए बिहार सरकार कि बड़ी पहल, मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे बिहार मे चलाया जा रहा है HVP टीकाकरण अभियान,इस अभियान के तहत 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक कि बच्चियों को लगाया जाएगा टीका,इस टीकाकरण अभियान के तहत मुंगेर मे पहले दिन दो विद्यालयों कि 77 बच्चियों को लगाया गया टीका।

रिपोर्ट:- रोहित कुमार

दरअसल बिहार के मुंगेर जिला में NDA का ये नारा बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ चरितार्थ होता नजर आ रहा है, जिसके लिए बिहार सरकार ने कमर कस ली है। और मुख्यमंत्री के निर्देश पर बेटी बचाओ के तहत सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक कि बच्चियों के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना HPV टीकाकरण अभियान के तहत मुंगेर के सदर अस्पताल स्थित फैब्रिकेटेड अस्पताल मे कैम्प लगाकर दो विद्यालय कि 77 बच्चियों को HVP टीका का लगाया गया।

इसके बारे में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बड़ी तेजी से सरवाइकल कैंसर के केस मे वृद्धि हो रही है। इस बीमारी मे लड़कियों के बच्चेदानी के मुंह पर कैंसर हो जाता है। जिससे बचाव के लिए दो विद्यालय कि 77 बच्चियों को HVP टीका का लगाया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि इस टीका का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। वहीं इस टीका को लेने वाली बच्चियों ने भी बताया कि टीका लेने के बाद उन्हें किसी तरह कि कोई भी परेशानी नहीं हुई है, इस टीका को लेने वाली बच्चियों ने बिहार सरकार को धन्यवाद भी दिया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment