मुंगेर में शराबी को परिवार वालों ने शराब पीने से किया मना तो शराबी ने खाया जहर जानिए

Share With Friends or Family

दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर निवासी सुजीत नाथ गुप्ता इस शराब बंदी में भी शराब के साथ साथ अन्य प्रकार का नशा करने का आदि है। और जिसको लेकर उसके घर में हमेशा झगड़ा झंझट मारपीट लगा रहता है।

जब भी परिवार वाले के द्वारा उसके शराब पीने का विरोध किया जाता तो वहां घर वालों से ही झगड़ जाता है। उसके शराब पीने और नहीं कमाने से उसकी पत्नी और चार बच्चों का भरन पोषण भी ब मुश्किल हो पाता था। जिस कारण भी घर में झगड़े का माहौल बना रहता था।

और आज भी जब वह नशा करने के बाद घर आया तो घरवालों ने उसका विरोध किया और उसी विरोध के कारण शराबी ने नशा में ही बाहर जा कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। और उसके बाद वह घर पहुंचा और उल्टी करने लगा घर वालों के पूछने के बाद उसने बताया कि वह जहर खा लिया है।

जिसके बाद आनन फानन में परिवार बालाओं ने उसे इलाज के लिय मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शराबी ने बताया कि उसे यहां वहां से शराब , या अन्य चीज मिल जाती है तो वह खा लेता है। और जब घर वालों ने उसका विरोध किया तो वह जहर खा लिया। हालांकि अब शराबी खतरे से बाहर है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment