जमालपुर नगर परिषद द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन | रंग और उल्लास का माहौल

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले के जमालपुर नगर परिषद की ओर से जमालपुर धर्मशाला में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद पार्वती देवी, नगर परिषद के सभी वार्ड सदस्य, तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

धार्मिक सौहार्द का अनूठा संदेश

कार्यक्रम में जमालपुर नगर क्षेत्र के सभी धर्मों के महंत भी विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे। इन सभी को मंच पर सम्मानपूर्वक स्थान दिया गया, जिससे सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश प्रसारित किया जा सके।

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुभ शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मुख्य पार्षद पार्वती देवी एवं अन्य अतिथियों ने मिलकर दीप जलाकर शुभारंभ किया। इसके बाद मंच से सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया।

वार्ड पार्षदों को किया गया सम्मानित

होली के पावन अवसर पर नगर परिषद के द्वारा सभी वार्ड पार्षदों को सम्मानित किया गया। मुख्य पार्षद ने सभी पार्षदों को सम्मान पत्र एवं शॉल भेंट कर उनकी सेवाओं की सराहना की।

फूलों और रंगों की होली ने बढ़ाई शोभा

इसके बाद कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। उपस्थित लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए एक-दूसरे को होली की बधाई दी। इसके अलावा, गुलाल और रंगों से भी होली खेली गई। नगर परिषद के सभी पार्षदों, गणमान्य नागरिकों एवं उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाकर आनंद मनाया।

उमंग और उल्लास से भरा माहौल

इस अवसर पर जमालपुर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने मिलकर पारंपरिक होली गीतों पर नृत्य किया और होली के विशेष पकवानों का आनंद लिया। फाग गीतों की मधुर धुनों ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया।

इसे भी पढ़ें :  जमालपुर स्टेशन पर तेल से भरा मालगाड़ी के एक टैंक में लगी भीषण आग, स्टेशन को करवाया गया खाली, पहुंची अग्निसमक की कई गाड़ियां

समाज में प्रेम और एकता का संदेश

नगर परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में सौहार्द, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देना था। सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों ने मिलकर एकता और सद्भावना की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम का सफल समापन

कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद की मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और होली के शुभ अवसर पर प्रेम, शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की। इस प्रकार, जमालपुर नगर परिषद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर रंगों और उल्लास का भरपूर आनंद उठाया।

 

 

 

 

Share With Friends or Family

Leave a Comment