मुंगेर जिले के तारापुर में होली की धूम, रंगों की बरसात और उल्लास का माहौल देखने को मिला

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले के तारापुर में शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक होली की धूम मची रही। चारों ओर रंगों की बरसात और उल्लास का माहौल देखने को मिला। छोटे-बड़े, युवा और बुजुर्ग सभी लोग होली के रंगों में पूरी तरह से सराबोर नजर आए। सुबह होते ही लोग टोली बनाकर सड़कों और गलियों में निकल पड़े।

हर ओर रंग और उमंग का नजारा

दो दिनों तक होली का जबरदस्त माहौल देखने को मिला। बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी इस पर्व को पूरे जोश और उमंग के साथ मनाते नजर आए। जगह-जगह लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। हर तरफ हंसी-ठिठोली और प्रेमभाव से सराबोर दृश्य देखने को मिले।

युवाओं में खास जोश और मस्ती

युवाओं ने अलग-अलग टोलियों में बंटकर होली का जमकर आनंद लिया। गली-मुहल्लों में युवाओं की टोली रंग-गुलाल उड़ाती रही और एक-दूसरे को भिगोने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुछ ने पिचकारियों से रंग बरसाए, तो कुछ ने बाल्टियों से पानी उड़ेलकर अपने दोस्तों और परिचितों को सराबोर कर दिया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवा खूब झूमते नजर आए।

फूलों और गुलाल की होली का अनोखा नजारा

तारापुर में होली खेलने के विभिन्न रूप देखने को मिले। कहीं फूलों की होली खेली गई तो कहीं अबीर-गुलाल उड़ाकर लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। घरों और चौपालों पर लोगों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जहां पारंपरिक होली गीतों की गूंज सुनाई दी।

बुजुर्गों की सादगीभरी होली

बुजुर्गों ने एक-दूसरे को गुलाल से तिलक लगाकर प्रेमपूर्वक गले मिलकर होली की बधाई दी। होली के इस पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे के घर गए, आशीर्वाद लिया और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया। गुजिया, मालपुआ, दही-बड़ा और ठंडाई का स्वाद हर घर में खास रहा।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर पुलिस ने एक न्यू स्कॉर्पियो से 35 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

होलिका दहन: बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश

होली के पूर्व संध्या पर होलिका दहन का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। जगह-जगह बड़े-बड़े होलिका दहन किए गए, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठान के बाद सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

होली के उल्लास में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात थे ताकि हुड़दंगियों पर नजर रखी जा सके। पुलिस गश्त के कारण त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ और लोगों ने पूरे उत्साह और सौहार्द के साथ होली मनाई।

उत्सव का समापन और आपसी भाईचारे का संदेश

होली के इस पावन पर्व ने लोगों को आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया। हर कोई रंगों में सराबोर होकर खुशियों में डूबा नजर आया। होली केवल एक त्योहार ही नहीं, बल्कि एक अवसर है लोगों को करीब लाने का, गिले-शिकवे मिटाने का और प्रेम और सौहार्द का संचार करने का। इस तरह तारापुर में होली का उत्सव पूरी धूमधाम और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

 

Share With Friends or Family

Leave a Comment