मुंगेर में नगर निकाय के प्रथम चरण में जमालपुर नगर परिषद एवं तारापुर नगर पंचायत का चुनाव हुआ सुरु, सुबह से लोग पहुंचे मतदान केन्द्र पर, यहाँ सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होना है मतदान। सुरक्षा को लेकर किया गया है। तारापुर नगर पंचायत चुनाव में युवाओं में देखी जा रही है खासा उत्साह। पुख्ता इंतजाम जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की गई है तैनाती। मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर एसडीओ व डीएसपी खुद ले रहे हैं एक- एक मतदान केंद्रों का जायजा।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर जिले के दो प्रखंड में जमालपुर नगर परिषद एवं तारापुर नगर पंचायत में मतदान सुरु हो गया है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। जमालपुर नगर परिषद में एवं तारापुर नगर पंचायत में कुल 53 वार्डों के साथ साथ मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद में विभिन्न पदों के लिए मतदान हो रहा है। कुल 246 प्रतीयासियो के भाग का फैसला 95,912 मतदाता करेगे। दोनो प्रखंडों के मतदाताओं के मतदान के लिए 59 भवनों में 129 बूथ बनाए गए हैं। मुंगेर जिला प्रसासन के द्वारा दोनो प्रखंडों में मतदान कराने के लिए लगभग 1100 सौ कर्मियो को लगाया गया है। और पुलिस प्रसासन के द्वारा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान करवाने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम किया गया है। मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार खुद एक एक मतदान केंद्र पर जाकर बारीकी से देख रहे हैं।
वही बताते चलें कि मतदान करवाने के लिए 700 से अधिक जवान एवं 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है। और 4 लेयर सुरक्षा व्यवस्था का भी इन्तेजाम किया गया है। और तीन कंट्रोल रूम एवं तीन QRT टीम के साथ साथ मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग टीम भी मुस्तेद रहेगी ताकि शांतिपूर्ण मतदान हो सके। वही बताते चले कि सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखी जा रही है मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वही मतदाताओं ने बताया कि तारापुर नगर पंचायत घोषित होने के बाद पहली बार मतदान हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर हम लोग मतदान कर रहे हैं जो कि तारापुर नगर पंचायत को स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वच्छ रख सके वैसे उम्मीदवार को हम लोग चुनेंगे। तारापुर नगर पंचायत चुनाव में खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है
तारापुर में नगर पंचायत का पहली बार चुनाव होने को लेकर लोगो मे दिख रहा है उत्साह, युवा उत्साहित हो कर रहे है मतदान।
मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर नगर पंचायत में पहली बार नगर निकाय का चुनाव हो रहा जिसको लेकर वहां के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है हम आपको बताते चलें कि तारापुर नगर पंचायत में 17 वार्डो के लिए कुल 28 मतदान केंद्रों बनाये गए है जहां पर 126 प्रत्याशी के भाग का फैसला 18 हजार 673 मतदाता करेंगे, जिसको लेकर पूरी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है इससे पूर्व तारापुर जोकि पंचायत की श्रेणी में आता था पर अब तारापुर को नगर पंचायत का दर्जा मिला और पहली बार यहां नगर पंचायत के लिए वोट डाले जा रहे है । जिसको लेकर युवाओ में भी उत्साह देखने को मिल रहा है खास कर वैसे युवा जो इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे। और उन युवा एवं परुषो का मानना है। की अब पहले से ज्यादा विकास होगा और सड़क बिजली पानी शिक्षा का और बेहतर काम होगा। इसको ले सुरक्षा के पुख्ता इंतजामत किए गए है । 28 बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई । एसडीएम के साथ एसडीओ दल बाल के साथ सभी बूथों का निरीक्षण कर रहे है ।
इस बार बोकस बोट रोकने के लिए किया गया है खास इंतजाम
दरअसल मुंगेर नगर निकाय चुनाव में इस बार बेहद ही खास तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है । जिससे एक वोटर अपना ही वोट डाल पाएगा। अगर वो दोबारा वोट डालने का प्रयास करेगा तो फेस रिकोग्नाइज सिस्टम के जरिए उसकी पहचान हो जाएगी। इसके लिए सभी जमालपुर नगर परिषद और तारापुर नगर पंचायत के सभी 246 मतदान केंद्रों पर एफआरएस कर्मी की तैनाती की गई है। वोट डालने के बाद मतदाता का फोटो सभी मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों के पास सर्कुलेट हो जाएगा, जो इस नेटवर्क से जुड़े रहेंगे। तारापुर एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया की इस्तेमाल नगर निकाय चुनाव में पहली बार किया जा रहा है पिछले पंचायत चुनाव में कई मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन दगा दे दी थी, जिसके कारण दोहरे मतदाताओं को ऐसे मतदान केंद्रों पर पहचान करना मुश्किल हो गया था। हालांकि जहां बायोमीट्रिक मशीन काम नहीं की, वहां मतदान को रोका नहीं गया था। अपना पहचान पत्र दिखाकर वोट डाले गए लेकिन इस बार बायोमीट्रिक मशीन को हटा दिया गया है। इसकी जगह एफआरएस को लाया गया है। इससे दोबारा वोट डालने वाले मतदाता आसानी से पकड़े जाएंगे।