मुंगेर में एक पत्नी ने अपने शराबी पति को भिजवाया जेल, पति के शराब पीकर मारपीट व गाली गलौज करने से थी परेशान

Share With Friends or Family

मुंगेर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब बंदी का आत्मसात करते हुए एक पत्नी ने अपने शराबी पति को भेजवाया जेल। पति के शराब पीकर मारपीट एवं गाली गलौज करने से थी परेशान।

Picsart 22 12 20 19 50 12 903

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा निवासी फरजाना प्रवीण ने शराबी पति मो.आरिफ को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब बंदी का उड़ा रहा था माखौल। वह रोजाना शराब पीकर पत्नी के साथ करता था मारपीट। शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान होकर कासिम बाजार थाना में पति के विरूद्ध शराब पीकर प्रतिदिन मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पति को हिरासत में लिया जोकी शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस ने मो.आरिफ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उसके विरूद्ध प्रताड़ना के अलावा उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है।

फरजाना प्रवीण ने बताया कि चार साल पहले मो.आरिफ से शादी हुई उसे दो बच्चे हैं। शादी के बाद से पति प्रतिदिन शराब पीकर घर आता है और गाली गलौज व मारपीट करता है। पति के विरूद्ध पूर्व में महिला थाना में प्रताड़ना का लिखित शिकायत दर्ज कराया था। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। आज शाम वह काफी नशे में घर आया और उसे मारपीट करते हुए सीढ़ी से नीचे धकेल दिया। जिससे वह काफी चोटिल हो गई। इसके बाद उसने कासिम बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराया। और पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शराबी पति को पकड़ जेल भेज दिया। वही बताते चले कि बिहार में शराबबंदी रहने के बावजूद भी धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है इसको लेकर पुलिस भी लगातार कार्यवाही भी कर रही है लेकिन शराब माफिया व शराबीयो पर इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment