कोरोना के नए वेरिएंट ने देश में दस्तक दे दी है. वहीं अब गया में भी 11 विदेशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों को पूरी तरह हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट के दस्तक के साथ जिले में लोगों में बूस्टर डोज लेने की होड़ भी शुरू हो गई है. लेकिन इस बीच मुंगेर में पिछले 1 सप्ताह से कोविड शील्ड वैक्सीन समाप्त है. जिसके कारण लोगो को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब भी जिले में केवल 20 सेशन साइट ही चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर जिले में अबतक 12 से 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कुल 1060713 लोग वैक्शन की पहली और 904231 लोग दूसरी डोज ले चुके हैं. जबकि जिले में अबतक मात्र 210187 लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है. इधर जिले में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 के दस्तक के साथ लोगों में बूस्टर डोज लेने की होड़ मच गई है. लेकिन जिले में पिछले 22 दिसंबर से कोविड शील्ड वैक्सीन समाप्त हो गया है. जबकि जिले में 18 से ऊपर के सभी लोगों को कोविड शील्ड का ही दो निर्धारित डोज दिया गया है. जिसके कारण बूस्टर डोज लेने आ रहे जिससे की लगभग सभी लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है.
वही लोगों ने बताया कि हम लोग पहला और दूसरा डोज ले लिए हैं। लेकिन जिस तरह से कोरोना फिर से वापस लौट रहा है। जिसको देखते हुए हम लोग बूस्टर डोज लेने आए हैं लेकिन सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन ही खत्म हो गया है जिससे कि हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस बीच सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने बताया की जिले में कॉविड शील्ड वैक्सीन समाप्त है. अभी इसके आने की कोई सूचना नहीं है. वैक्सीन आने के बाद लोगों को डोज दिया जाएगा . इसको ले स्टेट को बता दिया गया है। जैसे ही वैक्सीन आता है लोगों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी।