मुंगेर में बीडीओ के साथ युवक ने की मारपीट, युवक गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर के हवेली खड़गपुर में दबंग युवक ने खड़गपुर ब्लॉक में किया हंगामा, बीडीओ के साथ की हाथापाई ,गाली गलौज तथा मारपीट व मोबाइल छीनने का प्रयास, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही युवक को किया गिरफ्तार। वही वीडीओ ने एक नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों पर कराया प्राथमिकी दर्ज। पुलिस मामले की जांच में जुटी। वही हाथापाई करते हैं युवक का वीडियो भी सामने आया है।

Picsart 23 01 31 20 09 29 903

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय स्थित क्लर्क ऑफिस के रूम में अचानक 10 लोगों के साथ एक दबंग युवक ने घुसकर खड़गपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतनारायण पंडित के साथ अभद्रता ,गाली गलौज , हाथापाई , मारपीट करने एवं मोबाइल छीनने का प्रयास किया। शोरगुल सुनकर कई कर्मचारी तथा लोग जमा हो गए और युवक को पकड़कर खड़गपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही खड़गपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले के संबंध में बीडीओ सतनारायण पंडित ने खड़कपुर थाना में आवेदन देकर शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची गांव निवासी सीताराम यादव के पुत्र वरुण कुमार तथा 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Picsart 23 01 31 20 10 51 292

इस संबंध में जानकारी देते हुए सत्यनारायण पंडित ने बताया कि मैं किसी काम से ब्लॉक स्थित क्लर्क के रूम में था कि अचानक वरुण कुमार 10 लोगों के साथ कमरे में घुस आया तथा पूछने लगा कि आरटीपीएस काउंटर कहां है. जब मैंने कहा की इतने लोगों के साथ क्यों आए हैं . कमरे से बाहर निकलिए . वह उत्तेजित हो गया तथा मुझे गाली गलौज करने लगा और मेरे साथ हाथापाई करते हुए मारपीट का प्रयास करने लगा। जब मैं इसकी सूचना देने के लिए थाना को फोन लगाने लगा तो वह मेरा मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया तथा सामने पड़े महत्वपूर्ण कागजातों को फाड़ कर फेंक दिया। वरुण कुमार के साथ 10 और भी अज्ञात लोग थे। जो मामले की गंभीरता को समझते हुए वहां से भाग खड़े हुए. वही शोरगुल सुनकर ब्लाक के कर्मचारी एवं उपस्थित लोगों ने युवक को पकड़ कर रखा तथा पुलिस के हवाले कर दिया। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि हंगामा कर रहे युवक वरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके साथ- साथ 10 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।मामले की छानबीन की जा रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment