मुंगेर में श्री कृष्णा सेतु पुल पर ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार एक दंपति सहित एक बच्चा हुआ घायल

Share With Friends or Family

दरअसल मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण गंगा सड़क पुल से उतरने के दौरान ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार एक दंपत्ति और उनका 12 वर्षीय पुत्र घायल हो गया। जिसे दो स्थानीय युवकों द्वारा इलाज के लिये मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया। वजीरबताया गया कि भागलपुर जिला के नारायणपुर निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार बाइक पर अपनी पत्नी 35 वर्षीय तेजी कुमारी तथा 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार के साथ बेगूसराय से भागलपुर जा रहा था।

वजीरघायल राजेश कुमार ने बताया कि वह बेगूसराय अपने एक रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर भागलपुर आ रहा था। की तभी श्रीकृष्ण गंगा सड़क पुल से नीचे उतरने के दौरान अचानक एक ई-रिक्शा ने दिशा बदल ली। जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें वह उसकी पत्नी और पुत्र घायल हो गया।

दुर्घटना में जहां राजेश कुमार का सर और चेहरे पर चोट के अतिरिक्त दांयी कलाई टूट गयी। वहीं पुत्र कृष्णा कुमार का भी बांया हाथ टूट गया है। वही दुर्घटना के बाद पास में खड़े चंडिकास्थान निवासी पांडव कुमार और अनंत कुमार सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के बाद तीनों घायलों को भर्ती कर लिया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment