मुंगेर में बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर हुई मौत, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल

Share With Friends or Family

मुंगेर के शामपुर थाना के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर। बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही हुई मौत, जबकि दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, दोनों घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में कराया भर्ती, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए एक युवक को मायागंज अस्पताल भागलपुर किया रेफर। एक ही बाइक पर तीनों युवक थे सवार। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी।

Picsart 23 01 19 21 51 24 523

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के एनएच 333 स्थित खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के शामपुर थाना के ठीक सामने एक बालू लदा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के दरियापुर मंदिर टोला गांव निवासी बाली पासवान का पुत्र दीपक कुमार, कुलदीप पासवान का पुत्र संतोष पासवान और कपिलदेव ठाकुर का पुत्र कुणाल कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर खड़गपुर की तरफ आ रहा था तभी शामपुर सहायक थाना के ठीक सामने एक तेज रफ़्तार बालू लदा ट्रक जिसका नम्बर बीआर-01 जीएल 0574 ने बाइक बीआर 08 के 3794 में जोरदार टक्कर मार दी।

जिसमे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर इतना भीषण था कि दीपक कुमार ट्रक के चक्का के अंदर आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतना भयावह था कि मृतक दीपक के शरीर का हिस्सा दो भाग में बट गया। वहीं बाइक सवार कुणाल कुमार और संतोष कुमार को आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने कुणाल कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। जख्मी कुणाल की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। जबकि संतोष कुमार को मामूली चोट आई है। इधर घटना के बाद शामपुर पुलिस ने बालू लदे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही इधर शामपुर सहायक थाना के ठीक सामने दुर्घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment