मुंगेर में अपनी शादी का कार्ड देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share With Friends or Family

मुंगेर के शामपुर थाना क्षेत्र के ग़ालिमपुर के समीप अपनी शादी का कार्ड देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत. साथ जा रहे बड़े भाई की स्थिति नाजुक. परिवार में मचा कोहराम

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में अपनी शादी का कार्ड देने जमालपुर से हवेली खड़गपुर स्थित कठना गांव अपने पैतृक घर जा रहे बाइक सवार एक युवक की शामपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव के समीप एनएच 333 पर रविवार को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन से सीधी टक्कर हो जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस हादसे में बाइक पर बैठा एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल दोनों युवक को इलाज के लिए खड़कपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो वाहन को जप्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार वर्तमान में जमालपुर निवासी 25 वर्षीय अमन कुमार अपने बड़े भाई धीरेंद्र कुमार उर्फ धर्मा के साथ अपने पैतृक निवास हवेली खड़गपुर स्थित कठना गांव अपने परिजनों को अपनी ही शादी का कार्ड देने के लिए आ रहा था. अमन कुमार की शादी खड़कपुर अनुमंडल के टेटिया बंबर गांव में तय हुई थी और 3 दिन पूर्व ही उसका तिलक हुआ था। 3 मार्च को शादी होने वाली थी। अपने चाचा को खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के कठना गांव अपनी शादी का कार्ड देने के लिए अपने बड़े भाई धीरेंद्र कुमार उर्फ धर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर से रवाना हुए थे. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से शामपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तभी तेज गति से जा रहे एक बोलेरो वाहन ने इन्हें जबरदस्त टक्कर मार दिया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में डायन का आरोप लगाकर एक महिला के साथ मारपीट कर किया घायल

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल दोनों युवक को इलाज के लिए खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर पहुंचते के क्रम में ही अमन कुमार की मौत हो गई। वह गंभीर रुप से घायल मृतक के बड़े भाई धीरेंद्र कुमार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है .जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है

Share With Friends or Family

Leave a Comment