नई दिल्ली में हुए हादसे के बाद जमालपुर स्टेशन पर प्रशासन अलर्ट, महाकुंभ जाने वाले ट्रेनों में भारी भीड़

Share With Friends or Family

नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद मुंगेर में भी रेल पुलिस-प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर, रेल और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से प्रयागराज जाने वाले ट्रेन पर चढ़ने वाले भीड़ को नियंत्रित कर रही है। जिसमें जमालपुर स्टेशन पर जिला प्रशासन के SDO, डीएसपी सहित रेल प्रशासन के बड़ी अधिकारी स्टेशन पर मौजूद होकर सारी चीजों को खुद से मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। ताकि कोई दुर्घटना ना घट सके।

दरअसल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में मारे गए करीब 18 यात्रियों व घायलों के बाद तीसरे दिन रेल-पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। रविवार को देश के विभिन्न जोन व मंडलों सहित पूर्व रेलवे मालदा मंडल की महत्पवूर्ण गाड़ियों में एक विक्रमशिला एक्सप्रेस कैंसिलेशन के बाद दूसरे दिन सोमवार की भारी पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा में जमालपुर स्टेशन से रवाना किया है।

प्रशासन ने महाकुंभ यात्रियों को ट्रेन की कोच में सुरक्षित प्रवेश कराने में जुटे रहे, वहीं ट्रेन ठहराव 5 मिनट की जगह 10 मिनट कर दिया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। ट्रेन नम्बर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस जमालपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर आई। ट्रेन रुकते ही यात्रियों एवम रेल-सिविल प्रशासन में आपाधापी मच गई। सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ाने को लेकर रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मी भीड़ नियंत्रण में जुटे रहे।

वही इस को लेकर सीनियर डीएमई केके दास ने कहा कि जमालपुर से गुजरने वाली विक्रमशिला सहित 2 दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों में सुरक्षा व सुविधा बढ़ाई जा रही है। विक्रमशिला को 5 की जगह 10 मिनट जमालपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला तक सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी। वहीं अनाधिकृत यात्रियों को प्लेटफॉर्म से हटाने और ट्रेन आने के समय पर यात्रियों को कतारबद्ध लगाने का आदेश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पति-पत्नी की गोली मारकर की हत्या

गाड़ी प्रवेश के पूर्व सूचनाएं प्रसारित करने का भी आदेश दिया गया है। मुंगेर एसडीओ शैलेन्द्र कुमार और एसडीपीओ राजेश कुमार ने भी कहा कि महाकुंभ मेला तक रेल पुलिस-प्रशासन यात्रियों को पूरा सहयोग किया जाएगा। ताकि सुरक्षित यात्रा कर सके और नई दिल्ली की तरह यहां कोई भगदड़ जैसी घटना-दुर्घटना न हो सके।

Share With Friends or Family

Leave a Comment