अजब प्रेम की गजब कहानी, पहले प्यार फिर शादी और अब धोखा, प्रेमी के घर प्रेमिका ने दिया धरना जानकर रह जाएंगे हैरान

Share With Friends or Family

मुंगेर में दिखा अजब प्रेम की गजब कहानी, पहले प्यार फिर शादी और अब धोखा, प्रेमी के घर प्रेमिका ने दिया धरना, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को रही सुलझा।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल आपने कई बार अनोखी लव स्टोरी सुनी होगी, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका साथ रहने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. कभी कोई सात समुद्र पार कर अपने प्यार के लिए आता है तो कभी कोई घर छोड़कर भाग जाता है ताकि उसे प्यार मिल सके. वहीं मुंगेर जिला अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र गोबड्डा गांव में एक प्रेमिका अपने प्रेम को पाने के लिए प्रेमी के दरवाजे पर धरने पे बैठ गई । और घर में रखने की गुहार ससुराल वालों से लगा रही है। लेकिन उसके ससुराल वाले उसे अपनाने से इनकार कर रहें हैं।

जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के स्नहौला थाना क्षेत्र के प्रेमिका 3 वर्ष पहले गोबड्डा गांव निवासी स्वर्गीय राम सिंह के पुत्र संतोष कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनो ने साथ में जीने मरने की कसमें भी खा ली। और प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों घर से भाग कर गुप चुप तरीके से शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी के प्रणय सूत्र में भी बंध गए । और दोनो वापस अपने घर आ गए । संतोष ने कहा तुम इंटर कर लो तो उसके बाद तुम्हें अपने घर लेते आयेंगे।

कुछ दिनों तक तो सब कुछ सही चला पर उसके बाद प्रेमी संतोष कुमार का मोबाइल बंद आना शुरू हो गया । , प्रेमिका उससे बात करने का काफी प्रयास करती रही, लेकिन उससे उसकी बात नहीं हो सकी । जिसके बाद प्रेमिका ने सारा मामला अपने परिजनों को बताया। और परिजनों ने भी उसके परिवार से काफी संपर्क करने का प्रयास किया पर बात न बनी। और पर जब बात हुई तो संतोष ने परिजनों के द्वार 5 लाख रुपया और एक दो चक्का वाहन की डिमांड की गई। उसके बाद पुनः संपर्क नहीं हो पाया।

इसे भी पढ़ें :  बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में धमाल मचा रही मनीषा रानी के गृह जिले मुंगेर में निकाली गई सहयोग यात्रा, मनीषा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की कर रहे अपील

जिसके बाद थक हार कर आज प्रेमिका अपने माता-पिता के साथ संतोष के घर पहुंची, जहां संतोष घर पर नहीं था, उसके घर वाले प्रेमिका को रखने से इनकार कर दिया, कहा की जब संतोष आएगा तब तुम आना जिसके बाद प्रेमिका उनके दरवाजे पर धरना दे रही है। लड़के के मां और बहन ने लड़की के साथ खींचा तानी व मारपीट की नौबत तक आ गई। प्रेमिका का कहना है कि हम जब रहेंगे तो संतोष के साथ ही रहेंगे। सूचना मिलते ही शामपुर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया उसके बाद लड़की को थाना ले आई लड़की के मां ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment