मुंगेर में अजब चोरी की गजब दास्तां, चोरों ने एक बंद घर के मेन गेट का ताला तोड़ उसमे अपना ताला लगा कई दिनों तक घर में की नगद सहित 20 लाख रुपए की चोरी

Share With Friends or Family

मुंगेर में अजब चोरी कि गजब दास्तां। जहां चोरों ने रिटायर्ड आईटीसी कर्मी के बंद पड़े घर को अपना निशाना बनाया । और घर के मेन गेट का ताला तोड़ उसमे अपना ताला लगा कई दिनों तक घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए कैश, जेवरात स्कूटी मिलाकर करीब 20 लाख रुपए मूल्य की चोरी कि। सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में हाल के दिनों में चोरी की घटना में इजाफा हुआ है। पर इस बार चोरों ने पुलिसिया तंत्र को विफल करते हुए एक हट के चोरी कि घटना को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे डाली । पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के लाला दरवाजा ओपी के लालदरवाजा निवासी रिटायर्ड आईटीसी कर्मी राजेंद्र साव विगत दो माह से अपनी पत्नी के इलाज के लिय कलकत्ता अपने बड़ा बेटा के यहां गया हुआ था। साथ ही साथ ही इस दो फरवरी को छोटा बेटा जो तारापुर में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है वो एक दिन के लिए घर आया और घर को देख दाख वो चला गया।

पर जब बीती रात राजेंद्र साव कलकत्ता से अपने घर वाइफ और बहु के साथ पहुंच बाहर में लगे ताला को खोलने कि कोशिश कि तो ताला खुला ही नहीं । उसने जब छोटे वाले बेटा से पूछा तो उसने भी बताया कि जो पहले ताला लगा था उसने भी वही ताला लगाया है जिसके बाद राजेंद्र शाह और उसकी पत्नी सहित बहू को यह घटना का आभास हो गया कि उसके घर में कुछ अनहोनी हुई है उसके बाद जब ताला को तोड़ के अंदर घुसा तो घर का नजार ही पूरा बदला बदला सा था । घर के तीन कमरों का ताला तथा लॉक टूटा हुआ था और घर का अलमीरा सहित सभी के ताले टूटे समान पूरी तरह से बिखरा हुआ था साथ ही कई सामान जो है दरवाजे पर रखा हुआ उन्होंने पाया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर: पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट, तीन घायल

जिससे गृहस्वामी को यह पता चला कि चोर के द्वारा इन सामानों को भी ले जाने की योजना थी । वहीं इस मामले में राजेंद्र साव और छोटा बेटा ने बताया की चोरों ने बाहर ताला तोड़ अपना ताला लगा दिया ताकि किसी को शक ने हो की घर में चोरी हो रहीं है । और चोर लगातार कई दिनों तक चोरी की घटना को अंजाम देता रहा । साथ ही बताया की चोर के द्वार घर में रखे 4.5 लाख रुपए कैश और कई भर जेवर , स्कूटी सहित कई कीमती सामानों को चुरा ले गए। वहीं कोतवाली थाना के द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment