जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला : रोहित

Share With Friends or Family

साल 2024 का आखिरी दिन है। और 2025 के स्वागत की तैयारी हो चुकी है। बीते साल मेरे जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। जिसका मैने बहादुरी से सामना किया। कुछ लोग मिले तो कुछ बिछड़ गए।

साथ ही इस साल मैंने बहुत कुछ सीखा। मैंने सीखा कि चीजें हमेशा वैसी नहीं होतीं। जैसी आप चाहते हैं। मैंने यह भी सीखा कि कुछ चीजें जो बिगड़ जाती हैं। वे ठीक करने पर पहले जैसी नहीं हो पातीं। मैंने सीखा कि टूटी चीजें टूटी ही रह जाती हैं। मैंने सीखा कि बुरा वक्त बीत जाता है। बस आप धैर्य रखें। ईश्वर के साथ उन सभी लोगों को मैं शुक्रिया अदा करता हूं। जिन्होंने मेरी राहें आसान बनाई। इसी मैने ”जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला” यह लाइन दी है।

इसे पढ़ें 👇

जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाहिशें दिल मे रह गई …
कुछ बिन मांगे मिल गई…
कुछ छोड़ कर चले गये…
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे …
कुछ मुझसे बहुत ही खफा हैं…
कुछ मुझसे खुश हैं…
कुछ मुझे मिल के भूल गए…
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं…
कुछ शायद अनजान हैं…
कुछ बेहद परेशान हैं…
कुछ को मेरा इंतजार है…
कुछ का मुझे इंतजार है…
कुछ सही है…
कुछ गलत भी है…
इसी का नाम तो जिंदगी है।

और खास कर जिंदगी में, कुछ इंतज़ार ऐसे होते है जिनमें रातें नहीं उम्र गुजर जाती है। कहते है कुछ कहानियां ऐसी होती है, जो सुनाई नहीं जाती, बस जीवन के साथ जी जाती है। और कुछ लोग साथ नहीं होते, पर उम्रभर दिल के किसी दर्द या सुकून में बस जाते है। और यह साल 2024 शायद हम कभी भूल नहीं पाएंगे।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में पति से हुआ झगड़ा तो पत्नी ने किया यह काम, पहुंची पुलिस जानिए

वही आने वाले नया साल 2025 आप के जीवन में ढेर सारा खुशी लाए.. 🙏🙏

(रोहित कुमार, संपादक – मुंगेर लाइव)

Share With Friends or Family

Leave a Comment