कच्ची कांवरिया पथ पर दिखा बाबा भोलेनाथ, देखने उमड़ी भीड़ जानिए क्या है पूरी कहानी है

Share With Friends or Family

मुंगेर कच्ची कांबरिया पथ पर उस समय अदभुत नजारा देखने को मिला। जब नीले रंग में रंगे महादेव और कृष्ण भगवान स्वयं जलाभिषेक करने बाबा धाम की और निकल पड़े । रास्ते में हर कोई इनको देखता ही रह गया। और पूरा कच्ची कांबरिया पथ भक्ति मय हो गया।

Picsart 23 07 10 11 01 58 035

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल सावन मास में कांवरिया पथ में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है शिव भक्त अपने अपने रंग में बाबा धाम पहुंच रहे हैं। ऐसे में ही एक कांवरिया का जत्था जो पूर्णिया जिला के भवानीपुर से आ बाबा को जल चढ़ाने के लिए जा रहे हैं जिसमें शिव और कृष्ण का रूप धारण किए दो दोस्तों की जोड़ी इस ग्रुप में शामिल हैं। जोकि कच्ची कामरिया पथ पर आकर्षण का केंद्र बनी रही। सभी बम बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा का नारा लगा आगे बढ़े ही जा रहे है

वहीं भोले बाबा के भेष धारण किए एक बम राधे श्याम ने बताया कि करीब 51 वर्षों से इस तरह से हम लोग बाबा नगरी जा रहे हैं। विश्व का कल्याण हो और देश में सुख शांति बनी रहे उसको लेकर हम लोग हर साल जाते हैं। अनेकों तरह की भेषभूषा बनाकर जाने में बहुत अच्छा लगता है। मन को संतुष्टि मिलता है, बाबा का आशीर्वाद है तो बाबा नगरी जा रहे हैं। फिर इस बार बाबा नगरी जाने का सौभाग्य मिला है खुशी से जा रहे हैं, हम लोग करीब 84 लोग बाबा नगरी जा रहे है। वही यह नजारा को देख पूरा कच्ची कांवरिया पथ भक्ति मय में हो गया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment