मुंगेर के तारापुर हेलीकॉप्टर से पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर हेलीकॉप्टर से पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत। बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी एवम 20 जून से 30 जून तक पुरे देश में चलनेवाले महा जनसम्पर्क अभियान को लेकर परिचर्चा का आयोजन भाजपा के नगर अध्यक्ष शम्भू शरण चौधरी के अध्यक्षता में शकुनी चौधरी बी एड़ कॉलेज परिसर में सोमवार को आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मंच का संचालन खगडिया लोकसभा के प्रभारी कुमार प्रणय ने किया।

कार्यक्रम में आने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व विधायक सह अपनी माता पार्वती देवी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर नमन किया ।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष को वरीष्ठ कार्यकर्त्ताओ के द्वारा 24 किलो के माला पहनाकर स्वागत किया। महा जनसमपर्क अभियान के शुभारंभ के संबंध में बताया कि सभी वरीष्ठ कार्यकर्त्ता अपने अपने बुथ पर जाकर इसका शुभारंभ करे और आमलोगो को मोदी जी 9 साल बेमिसाल के संबंध में जानकारी दे । इन्होने कहा कि मोदी जी के शासनकाल में भारत निरंतर प्रगति कर रहा हैं और आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बनने के कागार पर खडा हैं।

इन्होने कहा कि भारत आर्थिक स्थिति में दुनिया के नक्शे में 11वे स्थान पर था आज हम 5वे स्थान पर हैं । मोदी जी के शासनकाल में करोडो लोगो का बैक में खाता खुलबाया,मुफ्त में गैस का कनेक्सन दिया,4करोड 11 लाख महिलाओ को पक्का मकान बनाकर दिया जबकि राजीव गांधी खुद कहते थे कि अब जो साढे चार सौ वर्षो से भगवान राम यह इंतेजार कर रहे थे कि कोई साधु आये और मुझे मेरे नये मंदिर में ले जाये आज हम आप सभी को न्योता देने आये हैं कि आये 22 जनवरी 2024 को अयोध्या आये और राम मंदिर में पूजा अर्चना करे ।मैं जब प्रदेश अध्यक्ष बना तो केन्द्रीय नेतृत्व को कहा कि बिहार में अब भाजपा खुद की सरकार बनायेगी गठबंधन नही।

इसे भी पढ़ें :  तारापुर: महाशिवरात्रि पर तरेश्वरनाथ महादेव मंदिर से भव्य शिव बारात, महाआरती में उमड़ा जनसैलाब

श्रीचौधरी ने कहा कि बिहार में 14 करोड लोग हैं इसलिए यहां 14 ऐयरपोर्ट तो बनना ही चाहिए और भाजपा की सरकार बनी तो बिहार का सम्यक विकास होगा ।कार्यक्रम में रामकृष्ण सिंह ,विजय कुमार सिंह ,शैलजानन्द सिंह,मशरुम लेडी वीणा देवी ,सत्य नारायणभगत ,हेमन्त कुमार ,राधेश्याम सिंह,विनोद राजक,शंभूकेशरी,विनोद दास, प्रीतम सिंह ,प्रवण कुमार सिंह ,राकेश रौशन,रजनीश झा,राममोहन केशरी,अन्नत कुमार,पंकज दास सहित दर्जनो भाजपा के वरीष्ठ कार्यकर्त्ताओ को अंग वस्त्र देकर प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मानित किया .कार्यक्रम में मुंगेर लोक सभा प्रभारी प्रकाश भगत,जमुई लोक सभा प्रभारी रवीन्द्र सिंह कल्लू,जमुई जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार रंजन,उमाकांत साह ,पिंकु मेहता ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये । समापन रामकृष्ण सिंह के धन्यवाद ज्ञापण के बाद राष्ट्रीय गाण के साथ किया गया.

Share With Friends or Family

Leave a Comment