मुंगेर के प्रेक्षाग्रह में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की

Share With Friends or Family

मुंगेर संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के तत्वावधान में मुंगेर जिला युवा उत्सव 2023-24 का आयोजन किला परिसर स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी भवन में किया गया।

Picsart 23 09 12 16 48 55 267

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुति के साथ चित्रकला, मुर्तिकला, हस्तशिला आदि की भी प्रस्तुति विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं युवा कलाकारों को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने ‘‘छिप गए चांद छिप गए सितारे, मुंगेर धरा के बच्चे तिमिर से नहीं हारे’’ कहते हुए सभी का उत्साहवर्द्धन किया।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत ही सराहनीय पहल है उन युवाओं के लिए जो कला संस्कृति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित करना चाहते हैं। निश्चित तौर पर इस मंच से उन्हें एक नई पहचान मिलेगी जो आगे चल कर उनका और भी मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बच्चे जब 15 वर्ष से जैसे ही बढ़ते हैं वे भविष्य की कल्पना लेकर बढ़ते हैं। सबों में अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की क्षमता होती है। अपनी अभी की प्रतिभा की क्षमता से ही प्रतिभागी आगे बढ़ेंगे।

मैं स्वयं भी आप युवाओं की तरह ही उसी पंक्ति में बैठा करता था और एक बार मुझे भी इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला और वहां जब मैंने अपना प्रदर्शन दिया तो मेरे अंदर की न सिर्फ झिझक खत्म हुई बल्कि मेरा आत्मविश्वास जगा कि मैं भी कुछ कर सकता हूं। आप युवा भी अपने अंदर के झिझक को खत्म करें और अपने आत्मविश्वास से ओत-प्रोत हो अपनी प्रतिभा का लोहा जिला, राज्य में ही नहीं बल्कि देश में मनवाएं और अपना नाम रोशन करें।

Share With Friends or Family

Leave a Comment