मुंगेर में सीएम के आगमन की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का डीएम, एसपी ने लिया जायजा, कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर अधिकारियों को दिए यह निर्देश

Share With Friends or Family

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 05 फरवरी को मुंगेर पहुंचेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री तारापुर और मुंगेर में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा सोमवार को मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ उद्घाटन और शिलान्यास स्थलों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को सुरक्षात्मक संबंधी कई निर्देश दिए।

उनके साथ एसपी सैयद इमरान मसूद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नगर आयुक्त कुमार अभिषेक, महापौर कुमकुम देवी, सदर एसडीओ शैलेन्द्र कुमार, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव चौधरी सहित अन्य मौजूद थे। सबसे पहले डीएम राजारानी तालाब पहुंचे वहां की तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री के प्रवेश मार्ग और वहां सुरक्षा के प्रबंध संबंधी आवश्यक निर्देश एसपी को दिए।

उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री के अलावा कुछ माननीय के चुनिन्दा वाहनों को ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने दिया। मुख्यमंत्री के काफिला में शामिल अन्य वाहनों को पोलो मैदान जाने वाली सड़क की ओर पार्किंग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बाद में डीएम नवनिर्मित मॉडल अस्पताल पहुंचे। जहां उद्घाटन की तैयारी का जायजा लेते हुए उद्घाटन स्थल का जायजा लिया।

बीएमएसआईसीएल के परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि मॉडल अस्पताल का मॉडल स्वरूप मंगाया गया है। उद्घाटन स्थल पर ही मॉडल स्वरूप को रखा जाएगा। उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री को मॉडल अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा। डीएम ने मॉडल अस्पताल परिसर में भी मुख्यमंत्री के अलावा कुछ चुनिन्दा माननीय के वाहनों का प्रवेश ही उद्घाटन के समय सुनिश्चित करने का निर्देश एसपी को दिया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर पहुंची हरियाणा पुलिस, गन फैक्ट्री चलाने वाले संचालक को गिरफ्तार कर ले गई अपने साथ

ताकि उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री का काफिला वहां से निकलने में किसी तरह के जाम की समस्या नहीं हो। बाद में डीएम नौवागढ़ी और ऋषिकुंड भी पहुंचे और अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी कई आवश्यक निर्देश दिए। पत्रकारों से बात करते हुए डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि 05 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर मुंगेर पहुंचेंगे। जहां 1500 करोड़ से अधिक की कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात जिलेवासियों को देंगे इसके अलावा 450 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment