मुंगेर के इस गांव में लगी भीषण आग, देखते ही देखते 12 घर जलकर हुआ राख

Share With Friends or Family

इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है । जहां घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चंगारी ने पहले एक घर को जलाया और उसके बाद बिजली के पोल में आग पकड़ लिया और शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली का तार गलकर कई झोपड़ियों पे गिरा और देखते ही देखते 10 से 12 घर जल कर स्वाह हो गया। जिसमे कई मवेशियों की भी मौत हो गई। रास्ता छोटा होने के कारण दमकल की एक छोटी गाड़ी ही वहां तक आग बुझाने पहुंची।

रिपोर्ट – रोहित कुमार मुंगेर

दरअसल मुंगेर के सदर प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम टीका रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 धोताल महतो टोला में चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से फुस के 10 घर जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार अंगद सिंह के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने घर को जलाते हुए घर के बाहर लगे बिजली के पोल में आग पकड़ लिया और शार्ट सर्किट से आग और फैलने लगा ।सबसे पहले अंगद सिंह के घर में आग लगी जो देखते ही देखते साहिब सिंह, रामानंद सिंह, संतोष, विक्की राजा , रोहित सहित कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस दौरान रामानंद सिंह का 2 गाय तथा अंगद का दो बकरी भी आग में झुलस कर मर गए। जबकि घरों में रखा अनाज पशु चारा जरूरी कागजात नगदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। रास्ता छोटा होने के कारण काफी मशक्कत के बाद छोटी दमकल वाहन के द्वारा आग पर काबू पाया गया। मुखिया के सूचना पर अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी क्षति का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग काफी भयावह रूप से फैल गया । जिसमे लाखों रुपए के सामान और पशु और धन की क्षति हुई है । वही पीड़ित परिवारों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल में दो आई ई डी बम बरामद, जवानों ने किया डिफ्यूज जानिए

वही जिससे में देखते ही देखते हैं 10 से 12 घर जलकर राख हो गया इसकी सूचना दमकल की टीम को दी गई लेकिन जगह छोटी होने के कारण दमकल की एक छोटी गाड़ियां की मौके पर पहुंच पाई। और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। इस अगलगी में घर में रखे नगर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया खाने तक भी कुछ नहीं बचा। इस भीषण गर्मी में रहने के लिए छत भी नहीं बचा अब हम लोग कहां जाएं। वही पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment