मुंगेर में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार को जमकर पीटा, पांच लोग घायल

Share With Friends or Family

मुंगेर में दबंगों ने ऑटो चालक को जबरदस्ती पिलाना चाह रहे थे शराब। मना किया तो घर घुसकर परिवार के सभी लोगों के साथ की जमकर मारपीट। परिवार के पांच लोग हुए घायल। न्याय मांगने के लिए पीड़ित परिवार पहुंचे थाना।

दरअसल मुंगेर के सफिया सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बगीचा टोला सिंघिया में दबंगों द्वारा जबरन शराब पिलाए जाने से माना करने पर दबंगों ने बुधवार की रात ऑटो चालक रंजित कुमार के घर से घुसकर परिवार के पत्नी व बच्चों समेत पांच लोगों को लाठी डंडा से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। सभी घायलों को रात में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिसके बाद सुबह में पीड़ित परिवार के द्वारा सफियावाद थाना में आवेदन देकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घायलों में ऑटो चालक 36 वर्षीय रंजीत कुमार उसकी पत्नी 30 वर्षीय अमृता देवी, पुत्र 23 वर्षीय रंजन कुमार, पुत्री 15 वर्षीय राधिका कुमारी और मौसेरा भाई 40 वर्षीय कारेलाल शामिल है।

घायल ने बताया कि मंगलवार की रात वह जब ऑटो चला घर वापस आया तो घर के पास ही नाश्ते की दुकान में कुछ दबंग बैठे थे। जिन्होंने शराब के नशे में उसे भी शराब पिलाना चाहा। पर उसने नहीं पिया। जिस कारण झंझट भी हुआ। पर उसके बाद रात में सभी लोग घर पहुंचकर लाठी डंडे से सभी को पीट डाल।

जिसके बाद आज वे प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर थाना पहुंचे है। वहीं इस मामले में थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment