मुंगेर स्वास्थ्य विभाग में फर्जी तरीके से बहाल हुई 20 जीएनएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए राशि रिकवरी करने का निर्देश

Share With Friends or Family

मुंगेर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कारवाई, जिले में फर्जी तरीके से बहाल हुए 20 फर्जी जीएनएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए राशि रिकवरी करने का दिया निर्देश। मुंगेर के सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार सिन्हा ने दी जानकारी।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर स्वास्थ्य विभाग जिले में मिले 20 फर्जी जीएनएम पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अब राशि रिवकरी के लिये सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी में लग गया है। जिसके लिये मुंगेर के सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने सभी संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जीएनएम के राशि की गणना करते हुये नोटिस भेजने का निर्देश दिया है।

इस मामले में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के धरहरा, संग्रामपुर, हवेली खड़गपुर तथा तारापुर में बीते दिनों 20 जीएनएम फर्जी पाये गये थे।। जिसके विरूद्ध संबंधित प्रखंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं विभागीय निर्देशानुसार अब सभी 20 फर्जी जीएनएम द्वारा नियुक्ति के बाद से अबतक लिये गये वेतनमद की राशि रिवकरी के लिये सर्टिफिकेट केस किया जा रहा है।

जिसके लिये सभी संबंधित प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को रिकवरी राशि की गणना करते हुये सभी संबंधित फर्जी जीएनएम को नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया है । जिसमें नोटिस के बाद 10 दिनों का समय राशि जमा करने के लिये दिया जायेगा, यदि संबंधित अवधि में राशि जमा नहीं की जाती है। तो फर्जी जीएनएम पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा।

साथ ही बताया कि फर्जी जीएनएम मामले में तीन सदस्यीय कमिटी की गठित की गयी है । कमिटी के द्वारा उक्त फर्जी जीएनएम की नियुक्ति लेने वाले अधिकारियों और कर्मियों के मामले की जांच की जायेगी । जिसके बाद कमिटी की रिर्पोट को विभाग के पास भेजा जायेगा । जिसपर विभाग द्वारा कार्रवाई की जायेगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment