मुंगेर जिले में 25 परीक्षा केंदों पर एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी शुरू जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले में एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। जो 15 फरवरी तक चलेगी। जिसमें इस साल जिले में बालकों की अपेक्षा 421 अधिक बालिका परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगी। वही बता दें कि इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक होगी। जिसमें जिले के कुल 18,451 विद्यार्थी शामिल होंगे।

इसमें 9,015 बालक परीक्षार्थी तथा 9,436 बालिक परीक्षार्थी हैं। वहीं परीक्षा को लेकर जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। वहीं इंटर की परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी। जिसमें पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे तक ली जायेगी।

वहीं साल 2024 में जहां मुंगेर जिले के कुल 18,373 विद्यार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुये थे। जबकि साल 2023 में जिले के कुल 17,451 विद्यार्थी इंटर की परीक्षा में सम्मलित हुये थे। साल 2024 में इंटर की परीक्षा में बालक परीक्षार्थियों की संख्या 9,670 थी।

वहीं बालिका परीक्षार्थियों की संख्या 8,703 थी। जबकि साल 2023 में बालक परीक्षार्थी 9,099 तथा बालिक परीक्षार्थी 8,089 थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment