मुंगेर में पिछले तीन चार दिनों से शहरी जलापूर्ति के लिए कष्ट हरनी घाट के समीप से इंटकवेल और जेट्टी मशीन को हटाए जाने के मुद्दे पर चल रहा विवाद शनिवार को समाप्त हो गया। जहां इसके हटाने में मुंगेर योग आश्रम की भूमिका पर उठ रहे सवाल पर भी पर्दा हटा तो मेयर और डिप्टी मेयर के मुलाकात के बाद स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा आश्रम मुंगेर वासियों के विरुद्ध में कभी कोई कार्य नहीं कर सकती है । तो इस सारे प्रकरण पर बुडको के कार्यपालक अभियंता रामायण राम ने संबंधित एजेंसी को आदेश पत्र जारी कर फ्लोटिंग जेत्ती को गंगा में यथावत स्थान पर रखते हुए कार्य जल्द खत्म करने को कहा।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर में पिछले चार दिनों से मुंगेर शहरी जलापूर्ति को लेकर कार्य कर रही एजेंसी ने बुडको के कार्यपालक अभियंता के पत्र पर कष्टहरणी घाट के पास मुंगेर योग आश्रम के पादुका दर्शन के पीछे गंगा नदी में इंटेकवेल और जेट्टी मशीन को पाइप लाइन से जोड़ने का चल रहे अंतिम चरण के कार्य को एजेंसी ने बंद कर दिया। और शहर में यह बात फैली की मुंगेर योग आश्रम के द्वारा कंप्लेन के बाद बुडको ने कार्य को बंद कर जेट्टी को अन्यत्र ले जाने की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद मुंगेर की जनता के साथ साथ मेयर , डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद सहित सामाजिक कार्यों से जुड़े मुंगेर मंच और आम लोगों ने बुडको के विरुद्ध आंदोलन करने का मन बना लिया।
लोगों ने उस समय कहा की अगर जेट्टी को वहां से हटाए जाता है को मुंगेर शहरवासियों को नल का जल उपलब्ध होने में एक साल और इंतजार करना पड़ेगा। पर आंदोलन में पूर्व ही मीडिया द्वारा चलाए गए खबर पर चल रहा विवाद शनिवार को समाप्त हो गया। वही इस समस्या को ले मुंगेर मंच के साथ साथ में मेयर कुमकुम देवी उप मेयर मोहम्मद खालिद हुसैन के नेतृत्व में कुछ वार्ड पार्षदों ने शुक्रवार और शनिवार को लगातार मुंगेर योग आश्रम के हेड स्वामी निरंजनानंद से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। योग गुरु ने मेयर को आश्वस्त किया कि आश्रम में होने वाले सत्संग समारोह में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो इस को ध्यान में रखकर काम किया जाए उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
इस संबंध में स्वामी जी ने किसी तरह की शिकायत भी नहीं किए जाने की बात कही। इस मामले में विवाद पे विराम लगाते हुए बुडको के कार्यपालक अभियंता ने एक आदेश पत्र को जारी करते हुए एजेंसी को जेट्टी को यथावत स्थान पर रखते हुए जल्द से जल्द कार्य समाप्त करने का निर्देश दिया । इस मामले में मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर और मुंगेर मंच के संजय कुमार ने कहा की यह आश्रम हो या बुडको सभी शहर के विकास के लिए कार्य करते है। सभी एक दूसरे के पूरक है । अब कोई विवाद नहीं बचा और कार्य प्रारंभ कर दिया गया। साथ ही सभी ने मिडिया को धन्यवाद दिया की उसे मुद्दे पर उन्होंने काफी सकारात्मक पहल कर विवाद को खत्म करवाने में अहम भूमिका अदा की।