मुंगेर कांवरिया पथ पर कोलकाता के हावड़ा से आए 37 कांवरिया का जत्था बाबा भोलेनाथ का भव्य प्रतिमा का बना कांवड़ लेकर चले बाबाधाम। कहा भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लेके जा रहा है यह भव्य कांवर। कच्ची कांवरिया पथ पर बना है आकर्षण का केंद्र। पिछले छः साल से जा रहे बाबा धाम।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला में देश के विभिन्न हिस्सों से कांवरिया मालेमास जो की अब अपने आखरी पड़ाव पर है उसी को ले कर लगातार सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं ताकि सावन के दूसरे फेज में बाबाधाम में जलाभिषेक कर सके । कांवरिया सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक के लिए पैदल जा रहे है। और भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवरिये आकर्षक कांवरों का प्रयोग भी कर रहे हैं।
ऐसे ही आकर्षण केन्द्र बनने वाले कांवरियों में शामिल है कोलकाता के हावड़ा से आए 37 कांवरियों का जत्था। जोकि बाबा भोलेनाथ की भारी भरकम प्रतिमा वाली कांवर को लेकर देवघर जा रहे है। हावड़ा से आए कांवरियों ने बताया कि इस कांवड़ में बाबा भोलेनाथ का भव्य प्रतिमा बनाया गया है। इस के साथ ही बगल में बाबा भोलेनाथ का त्रिशूल भी लगाया गया है।
ताकि देखने में भव्य लगे। इस कांवर को तैयार करने में लगभग 12 दिनो का समय लगा है जो की फाइबर मिट्टी और अन्य सजाने वाले सामानों से बना है । जिसे एक साथ चार लोग कंधे पे रख चलते है । कांवरियों ने बताया की हम लोग पिछले 6 सालों से बाबा का जलाभिषेक करने आ रहे हैं। और हर साल अलग अलग आकर्षक कांवर बनाकर बाबा नगरी में जल चढ़ाते आ रहे हैं। और इस बार भी बाबा भोलेनाथ का भव्य प्रतिमा का कांवड़ बना कर बाबा धाम देवघर जा रहे हैं।
वही मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर यह आकर्षक कांवर देखने के लिए जहां कांवरियों की भीड़ लग रही है। वहीं आमलोग भी ऐसे कांवर को देख कर खुशी जाहिर कर रहे थे।