मुंगेर के इस गांव में मिल रहा है कई रहस्यमय चीजें, गांव वाले भी है आश्चर्यचकित

Share With Friends or Family

मुंगेर में एक गांव की चर्चा काफी जोरों पर है. यहां पर भगवान बुध से जुड़ी कई चीजे पाई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह गांव छठी शताब्दी के इतिहास से बड़ा जुड़ाव रखता है, जो पुराने लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि पूर्व में यह गांव भगवान बुद्ध स्थली रह चुकी है. उनके रहने के कई चीजों का प्रमाण यहां पर पता चल रहा है. जानकार बताते हैं कि यह गांव भगवान बुद्ध की उपासना का स्थल है. यहां पर रहने वाले लोगों के पूर्वज भी भगवान बुद्ध के उपासक रह चुके है और यह परम्परा कायम है. यहां एक पुराना काले ग्रेनाइट की प्रतिमा सुरक्षित जमीन पर स्थापित है, जिसके सर कटे हुए हैं. यहां पर लोग भगवान की अलग-अलग रूप से इन सभी चीजों की पूजा करते हैं

Picsart 23 01 20 08 25 59 993

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड के लगमा गांव भगवान बुद्ध की उपासना का स्थल है. यहां पर रहने वाले दलित समाज के लोगों के पूर्वज भी भगवान बुद्ध के उपासक रह चुके हैं और आज भी जो गांव के लोग हैं, वह भगवान बुद्ध के उपासक हैं. इस गांव के बीचो बीच एक पुराने काले ग्रेनाइट की प्रतिमा सुरक्षित जमीन पर स्थापित है, जिसके सर कटे हुए हैं. लोग इस प्रतिमा को मुड़ कटवा बाबा के नाम से भी संबोधित करते हैं. लेकिन इस प्रतिमा की बैठने का आसान जिस प्रकार है वह बिल्कुल भगवान बुद्ध की तरह ही है. इसलिए लोग इसे भगवान बुद्ध की प्रतिमा बता रहे हैं. साथ ही इसे गांव के बीच खेत में तीन बड़े पत्थर हैं जिस पर अलग-अलग चित्र बने हैं जो किसी भगवान या महान पुरुष चित्र जैसा लगता है.

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में प्रेमिका हुई गर्भवती तो प्रेमी ने रचाई शादी, अब प्रेमिका को ससुराल में नहीं मिल रही एंट्री, तो घर के दरवाजे पर बैठी

Picsart 23 01 20 08 27 13 166

इस गांव के कई ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पूरे गांव में कई चमत्कारी चीज है देश के बारे में हमारे तीन चार पीड़ित पीछे के लोगों ने भी नहीं बता सका कि यह क्या चीज है यहां पर भगवान बुद्ध के तपस्या और उनके रहने की कई गवाह दिखाई देते हैं हम लोग भगवान भोलेनाथ, भगवान बुद्ध नाथ सहित अलग-अलग रूप से इन सभी चीजों की कई सालों से पूजा करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तीन बड़े पत्थर पर भगवान बुद्ध के चित्र जैसे प्रतिमा बनी हुई है इसी के आसपास एक बड़ा सा चट्टान है जो अभी जमीन के लगभग 10 फीट नीचे है अगर उसकी खुदाई की जाए तो संभवत: उसके नीचे और भी बहुत सी रहस्यमय चीजें मिल सकती है। वही लोगों ने आगे बताया कि गांव के ही कुछ लोग के द्वारा इस चट्टान को बाहर निकालने का प्रयास किया गया था लेकिन वह चट्टान और जमीन में ही धस्ता चला गया है जिसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार मान कर उसे छोड़ दिया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment