मुंगेर में राष्ट्रपति भवन के तर्ज पर बना मां सरस्वती का पंडाल, श्रद्धालुओं के लिए बना है आकर्षण का केंद्र

Share With Friends or Family

मुंगेर में धूमधाम से मनाया जा रहा है सरस्वती पूजा. हवेली खड़गपुर में राष्ट्रपति भवन के तर्ज पर बना भव्य पंडाल श्रद्धालुओं के लिए बना है आकर्षण का केंद्र। आजाद सेवा सदन सदस्यों के द्वारा बनाया गया है पंडाल। लोगों में सेल्फी लेने को लेकर लगी है होड़। तो वही तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह भी पहुंचे देखने हैं इस कलाकारी को देख कलाकार की जमकर की तारीफ।

Picsart 23 01 27 12 02 25 369

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिले भर में धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है। जिससे की लोगों में खासा उत्साह देखी जा रही है। सरस्वती पूजा को लेकर जिले भर में सरस्वती प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके साथ ही सरकारी एवं निजी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सहित अन्य संस्थानों पर भी सरस्वती प्रतिमा स्थापित की गई है। वही हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के पश्चिम अजिमगंज स्तिथ भैया राम टोला मे आजाद सेवा सदन समिति के सदस्यों के द्वारा आकर्षक सज्जा व राष्ट्रपति भवन के थीम पर मनमोहक झांकी प्रदर्शित किया गया है। जिससे यहां स्थापित मां शारदे की प्रतिमा आकर्षन का केंद्र बना है। तो वही प्रखंड में लोगों के लिए यह सेल्फी पॉइंट भी बना है। राष्ट्रपति भवन के थीम पर बना इस प्रतिमा को लोग दूर दूर से देखने आ रहे हैं। तो वहीं तारापुर विधानसभा के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने भी यहां मां शारदे की प्रतिमा का दर्शन किए और यहां के आकर्षक साज-सज्जा वह राष्ट्रपति भवन के बीचों बीच स्थापित मां शारदे की प्रतिमा को देखकर मंत्रमुग्ध हुए. उन्होंने इस तरह का कलाकारी दिखाने वाले कलाकार को धन्यवाद देते हुए जमकर तारीफ की।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल, मारपीट का वीडियो वायरल

Picsart 23 01 27 12 08 17 431

वही सेवा सदन समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां समिति के सदस्यों के द्वारा कई वर्षों से सरस्वती प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस दौरान प्रत्येक वर्ष अलग-अलग थीम पर मनमोहक झांकी की प्रस्तुत कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाती है। उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली का लाल किला राष्ट्रपति भवन पटना का गोलघर सहित अन्य प्रकार के थीम पर पंडाल बनाया जाता है। और इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाती है। वही बताते चलें कि पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानो में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतू को माना गया है।

जिसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश, विदाई समारोह, नए व्यापार का शुभ माना जाता है। इस मौके पर कई शैक्षणिक संस्थानों, क्लब में अलग-अलग तरह से इस समारोह का आयोजन किया गया. पूजा समितियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई।खासकर विद्यार्थियों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया।जगह-जगह लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। तथा मां सरस्वती का वंदन कर एक दूसरे को गुलाल आदि लगाकर समारोह को धूम धाम से मनाया गया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment