मुंगेर में हो गया गजब का चमत्कार, पेड़ में दिखे साक्षात माँ काली की आकृति, देखने वालों की उमड़ी भीड़, आस्था के सागर में उमड़ा इलाका पूजा पाठ हुआ शुरू।

Share With Friends or Family

मुंगेर के असरगंज में हो गया गजब का चमत्कार, पेड़ में दिखे साक्षात माँ काली की आकृति, देखने वालों की उमड़ी भीड़, आस्था के सागर में उमड़ा इलाका पूजा पाठ हुआ शुरू।

Picsart 22 12 10 11 43 57 025

दरअसल मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड क्षेत्र के जोरारी पंचायत के बदरखा गांव स्थित काफी पुराना और चर्चित ब्रहमांक्कुर नाथ मंदिर के प्रांगण मे लगे एक फूल के पेड़ के जड़ में अचानक से माँ काली के आकार की एक आकृति उत्पन्न हो गयी है। आकृति देखने में लाल और उजला कलर का है जहां लाल कलर लगता है की वह मुकुट है तो उजले कलर में आंख और मुंह बना हुआ है। जो देखने में कुछ कुछ इंसानों के चहरे से मिलता जुलता प्रतीत होता है। जिसे देख लोगों का कहना है कि साक्षात माँ काली की उत्पत्ति हुई है और उन्होंने हम सबों को दर्शन दिया है।

Picsart 22 12 10 11 43 13 992

जानकारी के अनुसार इस बात का पता उस समय चला जब मजदूर अरुण यादव और मसूदान पासवान फूल के वृक्ष की सफ़ाई का काम कर रहे थे तब वहां देखा कि एक अजीवो – गरीब आकृति के पेड़ के जङ के पास से निकला हुआ है। तब वहां पूजा कर रहे पुजारी को बुलाकर दिखाया गया तो पुजारी ने कहा कि यह तो माँ काली का रूप है जिसके बाद तभी से देखने वालों की भीड़ उमड़ पडी है। वही महिलाएं और पुरुष की सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और लोग इसे चमत्कार का नाम देने लगे हैं। वहीं कई भक्तों ने वहां पर पूजा अर्चना शुरू कर दी वही इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह बात तेजी से सोशल मीडिया और लोगों के माध्यम से फैल गयी है जो लोगों के लिए ध्यान का केंद्र बन चुका है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment