मुंगेर में दो साल पहले चोरी की मोबाइल ने 15 दिन पहले हुए डकैती कांड का किया पर्दाफाश। चार डकैत गिरफ्तार , दो देशी कट्टा , 4 पिस जिंदा कारतूस , डैकैती में इस्तेमाल चार चक्का वाहन के साथ लूटे हुए समान भी बरामद। पिस्टल की नोक पर परिवार को बंधक बना घटना को दिया था अंजाम। एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
पूरा वाकया मुंगेर जिला अंतर्गत कासिम बाजार थाना क्षेत्र के निर्दोष काली स्थान के निवासी रिटायर्ड सुरेश सिंह के घर आज से 15 दिन पूर्व ठंड में रात्रि का फायदा उठा सात की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर सुरेश सिंह सहित परिवार के अन्य महिला तथा बच्चों को बंधक बना लाखों रुपए मूल्य के गहने और नगद कैश की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसका आज 15 दिन के बाद पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार डकैतों को दो देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस सहित चाकू, मोबाइल डकैती की घटना में भागने के लिए यूज किए वाहन सहित चोरी के सामान के साथ बैंक पास बुक आदि भी बरामद कर लिया। वही एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस को बताया की डीएसपी सदर के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा टेक्निकल ढंग से अनुसंधान करते हुए प्रदाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी लखीसराय जिला और मुंगेर जिला का रहने वाला है। अन्य चार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
साथ ही बताया की डैकैती कांड के बाद परिवार वालों ने बताया था की उसके यहां दो साल पहले एक मोबाईल की चोरी कर ली गई थी। उसके बाद पुलिस के द्वारा उस मोबाइल का जब आईएमआई नबर पता कर उसका जांच किया तो वह मोबाइल चालू पाया और उसके बाद पुलिस ने उस मोबाइल लोकेशन के आधार पर सबसे पहले लखीसराय निवासी सर्वजीत को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसके निशान देही पर अन्य तीन अपराधी सूरज कुमार मिथुन कुमार और धर्मेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया।।सभी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया की दो साल पहले भी पीड़ित के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। और इस बार भी उन लोगों ने उस घर को टारगेट कर डकैती की योजना बना घटना को अंजाम दिया। क्यों की वह घर काफी सुनसान इलाके में था और पहले से रेकी किया हुआ था। साथ ही बताया की लूट का सोना जिस सोनार के यहां बेचा गया उसकी भी जानकारी मिल गई है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अन्य चार अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।