मुंगेर में शराब पीकर पुलिसिया रोब दिखा रहे चौकीदार हुआ गिरफ्तार, SP ने कहा निलंबर और विभागीय कार्यवाही के लिए DM को भेजा जाएगा रिपोर्ट

Share With Friends or Family

मुंगेर में शराब पीकर पुलिसिया रोब दिखा रहे चौकीदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SP ने कहा चौकीदार के निलंबन और विभागीय कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजा जायेगा.

Picsart 22 12 14 20 47 21 466

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के नया रामनगर थाना के चौकीदार बोचाही गांव के समीप शराब के नशे में धुत होकर चौकीदार राहगीरों के साथ पुलिसिया रौब झाड़ रहा था. लेकिन राहगीरों की शिकायत पर नयारामनगर थाना पुलिस ने एक ढाबा के पास से उक्त चौकीदार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. जो उसी थाने का चौकीदार था. हालांकि न्यायालय से उसे जुर्माना भरने के बाद जमानत दे दिया गया. लेकिन उसके निलंबन और विभागीय कार्रवाई के लिए पुलिस जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रही है.

बताया जाता है कि नयारामनगर थाना के चौकीदार बौचाही गांव निवासी बाबू राम शराब के नशे में धूत था. वह मोटर साइकिल से गांव में ही अपने घर से अपने बासा की ओर जा रहा था. तभी बोचाही मोड़ के समीप सुनसान में वह एक स्कार्पियों वाहन चालक एवं कुछ मोटर साइकिल सवार पर पुलिसिया रौब झाड़ रहा था. और साथ ही पास के ही एक ढाबे पर पहुंच कर वह पुलिसिया रौब राहगीरों पर भी झाड़ रहा था. जिसके कारण उक्त ढाबे के पास तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

सूचना पर नयारामनगर थानाध्यक्ष कौशल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और चौकीदार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. रात में ही उसका मेडिकल चेकअप सदर अस्पताल में कराया गया. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जहां से उसे जुर्माना भरने के बाद जमानत दे दिया गया. वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि चौकीदारों का नियंत्री पदाधिकारी जिलाधिकारी होते है. चौकीदार के निलंबन और विभागीय कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजा जायेगा. क्योंकि वह शराब के नशे में पकड़ा गया था.

Share With Friends or Family

Leave a Comment