मुंगेर पुलिस ने विदेशी शराब के बड़ी खेप के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 520 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप वाहन और दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पकड़ाए तस्कर बेगूसराय और धनबाद का रहने वाले। सदर डीएसपी राजेश कुमार ने दी जानकारी।

दरअसल नए साल में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए शराब माफिया अभी से ही शराब का भारी मात्रा में स्टॉक जमा करने में लग गए है। पर मुंगेर पुलिस के द्वारा हाइवे से लेकर हर जगह लगातार सर्च अभियान और छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर खड़गपुर मार्ग में फोरलेन के समीप चार भिन्न-भिन्न अवैध शराब कारोबारी को गाड़ी एवं 58 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब (1379 बोतल )के साथ गिरफ्तार किया है।

इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि चलाए गए सघन वाहन चेकिंग के दौरान बरियारपुर खड़कपुर मार्ग में फोरलेन के समीप एक पिकअप वाहन को जांच करने के लिए रोका गया। तो उस गाड़ी पर पुराना टायर रखा हुआ था। जिसके नीचे अंग्रेजी शराब से भरा हुआ कई पेटी शराब रखा हुआ था। उस गाड़ी पर सवार दो युवक धनबाद के रहने वाले किशन कुमार रवानी एवं भूल्ली थाना बैंक मोड़ धनबाद निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उस गाड़ी में से जांच करने पर कुल अंग्रेजी शराब 520 लीटर बरामद हुआ। जिसे बेगूसराय लेकर जाया जा रहा था। तो वहीं दूसरी तरफ इस फोरलेन के समीप खड़गपुर से बरियारपुर की ओर आ रही बाइक से प्लास्टिक डब्बे में 30 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ और उसे पर सवार पकड़ाए तस्करों में से दो बेगूसराय के तो दो धनबाद के रहने वाले है। वहीं डीएसपी ने बताया शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment