दरअसल मुंगेर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संजय कुमार के निर्देशानुसार दूसरे दीक्षांत समारोह की तैयारी आरंभ हो गयी है। जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा 10 अलग-अलग कमिटी बनायी गयी है। जिसकी बैठक रविवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में होगी। जिसमें दीक्षांत समारोह की तैयारी तथा विद्यार्थियों के लिये आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर चर्चा की जायेगी।
वही इस को लेकर डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर कुल 10 अलग-अलग कमिटी बनायी गयी है। जिसकी बैठक रविवार को विश्वविद्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में स्नातक के सत्र 2021-24, पीजी के सत्र 2021-23, सत्र 2022-24 सहित एलएलबी, बीएड, बीसीए व बीबीए के बीते सत्र के विद्यार्थी शामिल होंगे।
जिसके लिये बैठक के बाद आवेदन की प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर सूचना जारी की जायेगी। विदित हो कि कुलपति ने योगदान देने के साथ ही विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को लेकर 6 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है। जिसके लिये उनके द्वारा तैयारी आरंभ करने का भी निर्देश योगदान देने के समय ही अधिकारियों को दिया गया था। जिसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा अब दीक्षांत समारोह की तैयारी आरंभ कर दी गयी है।