मुंगेर के लाल नितिन ने मैट्रिक परीक्षा में 472 अंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

Share With Friends or Family

मुंगेर के लाल ने किया कमाल। मैट्रिक परीक्षा में 472 अंक लाकर जिले का नाम किया रोशन। परिवार में खुशी का माहौल। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के साहू टोला निवासी गोपाल साह का पुत्र है नीतिन कुमार। राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय का है छात्र। 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने से शिक्षक सहित परिवार के सदस्य है काफी खुश.

Picsart 23 03 31 21 00 28 961

दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा जारी कर दिया है जिसमे मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के साहू टोला निवासी गोपाल साह का पुत्र नीतिन कुमार ने 94.4 प्रतिशत के साथ 472 अंक प्राप्त किया है। राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र नीतिन की इस उपलब्धि से परिवार के सदस्यों के साथ मोहल्ले के लोग और विद्यालय के शिक्षक काफी खुश है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कपिलदेव सिंह ने बताया कि नीतिन पढाई में काफी प्रतिभाशाली छात्र है।

मैट्रिक परीक्षा में 94.4% अंक प्राप्त करने पर नीतिन की इस उपलब्धि को लेकर बताया जाता है कि परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के पूर्व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से उसे साक्षात्कार के लिए पटना बुलाया गया था। इधर परिवार के सदस्यों ने नीतिन के मैट्रिक की परीक्षा में 472 अंक प्राप्त करने पर नीतिन को भरपूर आशीर्वाद दिया है। उसे मिठाई खिलाकर आगे की पढाई में भी जिला और बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने को प्रेरित किया।

इधर परिणाम से उत्साहित नीतिन ने बताया कि आगे उसका लक्ष्य कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल करने की है।नीतिन 2 भाई और एक बहन में सबसे छोटा है।उसकी प्रारंभिक शिक्षा नगर के राजकीय बुनियादी विद्यालय(बेसिक स्कूल) से हुई है और उसके बाद राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में नामांकन लेकर मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुआ। मां ललिता देवी जबकि पिता गोपाल साह साहू टोला में ही धान से चावल की तैयारी करते है और मिल चलाते है। इसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment