मुंगेर के ऋषिकुंड की अब बदल जाएगी सूरत, 12 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प, 5 फरवरी को मुख्यमंत्री भ्रमण कर लेंगे जायजा

Share With Friends or Family

मुंगेर में पहाड़ की तराई में बसा गर्म जल का कुंड ऋषि कुंड अब दिखेगा नया लुक में। 12 करोड़ की लागत से इस ऋषि कुंड का होने जा रहा है कायाकल्प। प्रगति यात्रा पर 5 फरवरी को मुंगेर पहुंचकर मुख्यमंत्री इस ऋषिकुंड का भ्रमण कर सारी योजनाओं पर अधिकारियों से विस्तृत रूप से करेंगे चर्चा। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।

रिपोर्ट:- रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पहाड़ की तराई में बसा गर्म पानी का कुंड ऋषि कुंड जो आस्था के साथ साथ शिलानियों के लिए घूमने , गर्म पानी में नहाने और पिकनिक मनाने का एक मनोरम पर्यटन का केंद्र है। अब यह अपने नए लुक में दिखेगा। 12 करोड़ की लागत से इस ऋषि कुंड का कायाकल्प होने जा रहा है। जिसको लेकर 5 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस ऋषिकुंड का भ्रमण कर सारी योजनाओं पर अधिकारियों से विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे।

दरअसल मुंगेर के लोगों का चिरपरिचित मांग ऋषि कुंड का विकास हो जिससे यहां के स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। और मुंगेर पर्यटन का एक हब बन जाएगा । इस मांग के मद्दे नजर जिला प्रशासन की पहल पर बिहार सरकार के द्वारा अब इस कुंड के कायाकल्प की मंजूरी दे दी गई है। और जब 5 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर आयेंगे तो वे अधिकारियों के साथ ऋषिकुंड भी जाएंगे।

और वहां को लेकर वृहत योजना को ले अधिकारियों से चर्चा करते हुए इस कुंड का जीर्णोधार करते हुए बिहार के पर्यटन के मानचित्र पर इस रमणीक जगह को स्थान देगें। ताकि आने वाले समय में यह कुंड स्थानीय लोगों के आजीविका का साधन बन सके और पर्यटन को बढ़ावा मिले। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह ऋषिकुंड आस्था का केंद्र है जो वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहा था। पर अब जब सीएम 5 को आयेंगे तो इस कुंड की सूरत ही बदल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के इस गांव में हो रहा है गंगा से भीषण कटाव, खेतों में लगे फसल भी बर्बाद, अब ग्रामीणों को बेघर होने का मंडरा रहा खतरा जानिए

यह आस्था सहित पर्यटन के एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा । जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जिससे उनके जीवन शैली में भी बदलाव आएगा। वहीं मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जहां जिला प्रशासन यहां दिन रात कार्य कर रहा है तो वही ग्रामीणों के द्वारा भी अपने मुख्य मंत्री के स्वागत के लिए पलकें बिछाए हुए है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment