मुंगेर में ई रिक्शा की टक्कर से वृद्ध महिला की हुई मौत, मचा कोहराम

Share With Friends or Family

दरअसल मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरवाजा ब्रह्मस्थान के समीप मंगलवार की दोपहर ई-रिक्शा की टक्कर से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी। जबकि दुर्घटना के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। इधर वृद्धा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बताया गया कि मंगलवार की दोपहर मिर्चीतलाब निवासी स्व. रामधनी यादव की 80 वर्षीय पत्नी बादामो देवी ब्रह्मस्थान होकर जा रही थी। इसी दौरान लालदरवाजा टीओपी की ओर से तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने जैसे ही मिर्ची तलाब की ओर र्टन किया। वैसे ही ई-रिक्शा ने बादामो देवी को टक्कर मार दी। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

इधर वृद्धा की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों ने बताया कि बादामो देवी को एक पुत्र तथा चार पुत्री है। सभी का विवाह हो चुका है। वहीं ई-रिक्शा चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। जो विषहरी स्थान घोबीटोला के पास ही रहने वाला है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment