मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कुल 78250 रू0 कैश,7 मोबाइल,5 तास कि गड्डी और एक गांजा पीने वाला चीलम किया बरामद
दरअसल मुंगेर पुलिस ने जुआ और जुआरियो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई करते हुए जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कुल 78250 रू0 कैश,7 मोबाइल,5 तास कि गड्डी और एक गांजा पीने वाला चीलम बरामद किया है। जहां एक ओर पुलिस ने जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के सितारिया पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक पियाऊ के कमरे में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 6010रू कैश, 5 मोबाइल, 3 तास कि गड्डी और गांजा पीने वाला एक चीलम बरामद किया है।
तो वही दूसरी ओर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के गांधी पुल के पास स्थित एक चूड़ा मिल में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 3 लोगों को गिरफगर किया है और जमीन पर बिखरा हुआ 4500 रू0 कैश और सैमसंग का कीपैड वाला दो मोबाइल एवं दो तास कि गड्डी बरामद किया है।इस मामले में जानकारी देते हुए खड़गपुर थाना अध्यक्षया कीर्ति कमल ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों में से एक बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव निवासी नागेश्वर यादव का पुत्र दीपक कुमार है।
जिसके पास से पुलिस ने 29500 रू0 कैश और vivo का मोबाइल तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवगंज निवासी गरीब मंडल के पुत्र परमानन्द मंडल के पास से 38240 रू0 कैश बरामद किया है और जुआ का अड्डा संचालन करने वाले पूरब अजीमगंज निवासी अनिल कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।